पीडि़त गुड्डी रजक निवासी धोबीपाड़ा ने बताया कि अचानक घर में आग लग गई। घर पर ताला लगा हुआ था। पड़ोसियों ने धुआं निकलते देख तुरंत सूचना दी। जब तक घर पर पहुंची आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से 1.45 हजार नकद, टीवी, कूलर, अलमारी, फ्रिज, मिक्सी, बेड सहित अन्य घरेलू समान एवं जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। पीडि़त ने ताला खोलते ही नकदी रखी होने के कारण बेड को देखा तो आग लगी हुई थी। पीडि़त महिला घर में आग को देख सुधबुध खो बैठी। हालांकि पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अग्निशामक यंत्र व फायर वॉल से आग को काबू में किया गया। पीडि़त महिला ने बताया कि घरों में कपड़ें धोने के बाद सालों में कमेटी भरने के बाद इक_ा की थी जो एक दिन पहले ही कमेटी पूरी होने पर रकम आई थी। आग से सबकुछ जलकर राख होने के बाद पीडि़त महिला व्याकुल हो गई हैं। पीडि़त महिला को पड़ोसी ढांढस बंधा रहे हैं। वहीं सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है।