scriptशॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 1.45 लाख नगदी सहित घरेलू सामान | House caught fire due to short circuit, household items including 1.45 lakh cash | Patrika News
धौलपुर

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 1.45 लाख नगदी सहित घरेलू सामान

आग से 1.45 हजार नकद, टीवी, कूलर, अलमारी, फ्रिज, मिक्सी, बेड सहित अन्य घरेलू समान एवं जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। पीडि़त ने ताला खोलते ही नकदी रखी होने के कारण बेड को देखा तो आग लगी हुई थी।

धौलपुरNov 29, 2024 / 06:34 pm

Naresh

अग्निशामक यंत्र व फायर वॉल से आग पर पाया काबू

dholpur, सरमथुरा कस्बा के धोबी पाड़ा में विधवा महिला के घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक आग पर काबू पाया गया गृहस्थी का सामान, इलेक्ट्रिक मशीनें व नकदी सहित कागजात जलकर राख हो गए। हालांकि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी तो पहुंच गई लेकिन सकरी गली के कारण पीडि़त महिला के घर तक नहीं पहुंच सकी। आनन फानन में फायरमैन व ग्रामीणों ने अग्निशामक यंत्र, फायर वॉल व पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।
पीडि़त गुड्डी रजक निवासी धोबीपाड़ा ने बताया कि अचानक घर में आग लग गई। घर पर ताला लगा हुआ था। पड़ोसियों ने धुआं निकलते देख तुरंत सूचना दी। जब तक घर पर पहुंची आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से 1.45 हजार नकद, टीवी, कूलर, अलमारी, फ्रिज, मिक्सी, बेड सहित अन्य घरेलू समान एवं जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। पीडि़त ने ताला खोलते ही नकदी रखी होने के कारण बेड को देखा तो आग लगी हुई थी। पीडि़त महिला घर में आग को देख सुधबुध खो बैठी। हालांकि पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अग्निशामक यंत्र व फायर वॉल से आग को काबू में किया गया। पीडि़त महिला ने बताया कि घरों में कपड़ें धोने के बाद सालों में कमेटी भरने के बाद इक_ा की थी जो एक दिन पहले ही कमेटी पूरी होने पर रकम आई थी। आग से सबकुछ जलकर राख होने के बाद पीडि़त महिला व्याकुल हो गई हैं। पीडि़त महिला को पड़ोसी ढांढस बंधा रहे हैं। वहीं सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Hindi News / Dholpur / शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 1.45 लाख नगदी सहित घरेलू सामान

ट्रेंडिंग वीडियो