bell-icon-header
धौलपुर

धौलपुर ने जीती अंडर-16 चैम्पियनशिप, रचा इतिहास

राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंडर-16 चैम्पियनशिप के फाइनल में धौलपुर ने भरतपुर को हराकर इतिहास रचते हुए खिताब अपने नाम कर लिया,

धौलपुरSep 16, 2024 / 07:14 pm

Naresh

– कप्तान रजत बघेल को मिला मैन ऑफ द मैच
धौलपुर. राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंडर-16 चैम्पियनशिप के फाइनल में धौलपुर ने भरतपुर को हराकर इतिहास रचते हुए खिताब अपने नाम कर लिया, धौलपुर और भरतपुर के बीच जयपुर के हुकुम सिंह क्रिकेट ग्राउंड पर निर्णायक मैच खेला गया। जिसमें धौलपुर ने भरतपुर को पहली पारी की बढ़त के आधार पर मैच हरा दिया। मैच में धौलपुर के रजत बघेल को उनकी उत्कृष्ट पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। धौलपुर एक छोटा सा शहर जो क्रिकेट के प्रति अपने जुनून और समर्पण के लिए जाना जाता है। इस जीत ने धौलपुर के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया और पूरे शहर को गर्व से भर दिया।
टूर्नामेंट में धौलपुर ने अंडर-16 में राजस्थान की बड़ी-बड़ी टीम कोटा, झालावाड़, अजमेर, सीकर, भरतपुर को बड़े अंतर से हराया है। टीम के कोच दुष्यंत त्यागी ने बताया कि धौलपुर और भरतपुर के बीच के दो दिवसीय फाइनल मुकाबला खेला गया। भरतपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने का निर्णय लिया। धौलपुर ने अपनी पहली पारी में 84.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 249 रन बनाए। रजत बघेल की 97, रामलखन 37, करन परमार 44 ने रनों की पारी खेली। भरतपुर की तरफ से राजना ने 3 विकेट लिए। मैच की दूसरी और भरतपुर अपनी पहली पारी में 78.5 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट हुई। कशीतीज शेखावत ने 77 रन बनाए। वहीं धौलपुर से नवीन कुशवाह ने 4 और अनुराग ने 3 महत्वपूर्ण सफलता की। धौलपुर ने पहली पारी में महत्वपूर्ण 86 रनों की बढ़त हासिल की थी। वहीं धौलपुर ने अपनी दूसरी पारी में 16.2 ओवर में 57 रन पर दो विकेट खो दिए। रजत ने शानदार 46 रन बना दिए और मैच ड्रॉ हुआ।धौलपुर पहली पारी में बढ़त के आधार विजेता घोषित किया। फाइनल मैच का मैन ऑफ दी मैच रजत बघेल को दिया गया।
विजेता टीम में कप्तान रजत बघेल, उप कप्तान रामलखन राजपूत, तरुण कुमार, सुजल परमार, हर्ष कुमार, हर्ष सिंह, करन परमार, मोहम्मद रिहान, नवीन कुशवाह, तेजस्मय सिंह, अनुराग, प्रथ्वी सिंह चौहान, पीयूष मरय्या, नौवत, विवेक त्यागी आदि खिलाड़ी थे। कोच दुष्यंत त्यागी, सहायक कोच सुरजीत सिंह, मैनेजर आर्यन शर्मा शामिल थे। इस मौके पर अमित गौतम, तेजेंदर सिंह ढिल्लन, राहुल तौमर, राहुल शर्मा, रितिक शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र राना, उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, सचिव सोमेंद्र तिवारी, पूर्व जिला प्रमुख किशनचंद शर्मा, सुनील राना, रघुवीर सिंह चौधरी, अतुल भार्गव, जितेंद्र सिंह फौजदार, नरेंद्र मीना, जितेंद्र राजोरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Dholpur / धौलपुर ने जीती अंडर-16 चैम्पियनशिप, रचा इतिहास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.