bell-icon-header
धौलपुर

बीमारी ठीक व नौकरी का झांसा देने वाला पाखंडी बाबा गिरफ्तार

शहर के सदर थाना पुलिस एक पाखंडी बाबा को गिरफ्तार किया है। जो लोगों की बीमारी ठीक करने एवं नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करता था।

धौलपुरAug 05, 2024 / 06:14 pm

Naresh

– एक व्यक्ति से नौकरी के नाम पर लिए डेढ़ लाख रुपए
धौलपुर. शहर के सदर थाना पुलिस एक पाखंडी बाबा को गिरफ्तार किया है। जो लोगों की बीमारी ठीक करने एवं नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करता था। यही नहीं यह बाबा अपने आप को श्रीकृष्ण भगवान का अवतार बताता था।
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि 40 वर्षीय बाबा सत्यपाल सिंह पुत्र बनै सिंह जाट निवासी सुतैडी थाना मलपुरा जिला आगरा को गिरफ्तार किया है। जो दरबार लगाकर लोगों की बीमारी ठीक करने एवं नौकरी लगाने का झांसा देकर रुपए की ठगी करता था। थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को मौजीलाल पुत्र सुकराम जाटव निवासी हरजूपुरा थाना बसेडी ने एक मुकदमा दर्ज कराया था।जिसमें पीडि़त बताया कि गांव सरकन खेडा में बाबा सत्यपाल ने अपना दरबार लगाकर, अपने आप को परमपिता परमात्मा बताया और कहा कि वह सरकारी नौकरी लगवा दूंगा एवं कैसा भी असाध्य रोग हो उसे ठीक कर सकता हूं। तू 1 लाख 51 हजार रूपए दे तो तेरी भी नौकरी तुरन्त लगवा दूंगा। जिस पर मैने बाबा को डेढ़ लाख रूपए दे दिए, लेकिन मेरी नौकरी नहीं लगी। तब मैंने बाबा से रुपए वापस मांगे तो मुझसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुये गाली गलौच की एवं धमकी दी।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाखंडी बाबा को गिरफ्तार किया।

Hindi News / Dholpur / बीमारी ठीक व नौकरी का झांसा देने वाला पाखंडी बाबा गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.