bell-icon-header
धौलपुर

अवैध खनिज सामग्री ले जाते 3 ट्रेक्टर-ट्रॉलियां जब्त, दो जने पकड़े

– पुलिस ने बजरी का अवैध स्टॉक किया जब्त

धौलपुरJan 20, 2024 / 06:39 pm

Naresh

अवैध खनिज सामग्री ले जाते 3 ट्रेक्टर-ट्रॉलियां जब्त, दो जने पकड़े

dholpur, राजाखेड़ा थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को अवैध खनिज सामग्री ले जाते दो जनों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक चालक भाग निकला। साथ ही पांच टन अवैध चम्बल बजरी को भी जब्त किया है। थाना प्रभारी रामखिलाड़ी मीना ने बताया कि अभियान के तहत पुलिस टीमों का गठन किया गया। इसमें अवैध चम्बल बजरी स्टॉक करने वाले अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर 5 टन अवैध चम्बल बजरी जब्त की है। साथ में अवैध खनिज सामग्री खंडा पत्थर ले जाते हुये तीन ट्रेक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर दो आरोपित जीतेन्द्र व भूरा को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इन दिनों प्रदेश में अवैध खनिज निकासी व परिवहन के खिलाफ अभियान चल रहा है।
अवैध चम्बल बजरी का स्टॉक करने वालों के खिलाफ गुरुवार को तहसीलदार के दल के साथ गांव डोंगरपुर के पास से करीब 5 टन अवैध चम्बल बजरी को पुलिस के साथ कार्रवाई कर जब्त किया है। मामले में अज्ञात जनों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व फोरेस्ट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को अभियान में पुलिस ने नाकाबन्दी दो ट्रेक्टर ट्रॉलियों कोअवैध खंडा पत्थर ले जाते हुए खनपुरा चौराहे के पास से जब्त कर दो आरोपी जीतेन्द्र पुत्र रामेश्वर लोधा निवासी मरैना थाना दिहोली जिला धौलपुर व भूरा पुत्र मंगलसिंह लोधा निवासी मरैना थाना दिहोली जिला को गिरफ्तार किया है। इसी तरह पुलिस टीम ने एक ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध खंडा पत्थर से भरी हुई को हाट मैदान तिराहे के पास से नाकाबंदी में जब्त किया है। जबकि चालक भाग निकला।

Hindi News / Dholpur / अवैध खनिज सामग्री ले जाते 3 ट्रेक्टर-ट्रॉलियां जब्त, दो जने पकड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.