bell-icon-header
धौलपुर

कोटा बैराज के 11 गेट खोले, छोड़ा सवा लाख क्यूसेक पानी, मंगलवार को बढ़ेगा चंबल नदी का जलस्तर

– चंबल में मंगलवार तक जलस्तर बढऩे की आशंका,अलर्ट मोड पर प्रशासन
– फिलहाल चेतावनी से डेढ़ मीटर नीचे है जलस्तर
धौलपुर. कोटा संभाग में मानसून पूरी तरह से मेहरबान है। सोमवार को पहली बार ही एक साथ कोटा बैराज के 11 गेट खोल दिए गए। वहां से चंबल में सवा लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

धौलपुरJul 25, 2022 / 08:26 pm

Naresh

कोटा बैराज के 11 गेट खोले, छोड़ा सवा लाख क्यूसेक पानी, मंगलवार को बढ़ेगा चंबल नदी का जलस्तर

कोटा बैराज के 11 गेट खोले, छोड़ा सवा लाख क्यूसेक पानी, मंगलवार को बढ़ेगा चंबल नदी का जलस्तर
– चंबल में मंगलवार तक जलस्तर बढऩे की आशंका,अलर्ट मोड पर प्रशासन

– फिलहाल चेतावनी से डेढ़ मीटर नीचे है जलस्तर

धौलपुर. कोटा संभाग में मानसून पूरी तरह से मेहरबान है। सोमवार को पहली बार ही एक साथ कोटा बैराज के 11 गेट खोल दिए गए। वहां से चंबल में सवा लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इस पानी के कारण मंगलवार को चंबल का जलस्तर यकायक बढऩे की आशंका है। कोटा बैराज से छोड़े गए पानी को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सतत निगरानी बनाए रखने एवं आमजन को नदी क्षेत्रों एवं जलभराव क्षेत्रों के समीप जाने से रोकने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को पाबंद करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने आपात स्थिति के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों व संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। प्रशासन ने बताया कि चंबल नदी में पानी की लगातार आवक होने के कारण जिले में प्रवाहित चम्बल नदी का जलस्तर वर्तमान में 128.10 मीटर तक पहुंच गया है, जिसके शीघ्र ही चेतावनी के स्तर 129.79 मीटर तक पहुंचने जाने की आशंका है।
आज पहुंचेगा कोटा बैराज का पानी

चंबल में कोटा बैराज के 11 गेट खोल कर छोड़ा गया पानी मंगलवार को धौलपुर तक पहुंचेगा। ऐसे में चंबल के जलस्तर में यकायक उछाल आएगा। चंबल नदी में पानी का स्तर 129.79 मीटर पर पहुंचते ही चेतावनी का स्तर शुरू हो जाता है। पानी का लेवल 130.79 मीटर पर जलस्तर पहुंचते ही नदी खतरे के निशान पर पहुंच जाती है।
निचले इलाकों पर नजर

चंबल के निचले इलाकों झिरी, मौरोली के पुरा, भमरौली के आसपास, भूड़ाघाट, शंकरपुरा तथा राजाखेड़ा क्षेत्र के कई गांवों पर प्रशासन कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

Hindi News / Dholpur / कोटा बैराज के 11 गेट खोले, छोड़ा सवा लाख क्यूसेक पानी, मंगलवार को बढ़ेगा चंबल नदी का जलस्तर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.