Maa Dhumavati Mantra माता धूमावती दस महाविद्या में से सातवीं हैं। धार्मिक ग्रंथों में देवी धूमावती का स्वरूप एक वृद्ध विधवा के रूप में दर्शाया गया है। नकारात्मक गुणों के दुष्प्रभाव का संदेश देने वाली इस देवी की विशेष अवसरों पर पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि आप नकारात्मकता में घिरे हुए हैं, गरीबी और रोग शोक से परेशान हैं तो माता धूमावती की शरण में जाना जाहिए, जो आपको इनसे मुक्त कर देंगी। इसके लिए माता के सात मंत्र हैं, जिसके जाप से मां धूमावती आसानी से प्रसन्न हो जाती हैं और आपको परेशानियों से मुक्त कर देती हैं।
भोपाल•Jun 10, 2024 / 09:28 pm•
Pravin Pandey
मां धूमावती की कहानी
Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Maa Dhumavati Mantra: माता धूमावती के ये 7 मंत्र गरीबी को करेंगे दूर, रोग-शोक से भी दिलाते हैं मुक्ति