धर्म-कर्म

तरूण सागर के ये 10 विचार बदल देंगे, अपनाने वाले की दुनिया

तरूण सागर के ये 10 विचार बदल देंगे, अपनाने वाले की दुनिया

Jan 22, 2019 / 03:43 pm

Shyam

तरूण सागर के ये 10 विचार बदल देंगे, अपनाने वाले की दुनिया

जैन मुनि तरूण सागर एक क्रांतिकारी संत के रूप में जाने जाते थे, कड़वे लेकिन मिठास से भरपूर उनके विचार इतने ओजस्वी हैं कि आज भी उन्हें अपनाने से किसी के भी जीवन में जबरदस्त बदलाव आने लगता है, जो भी इन विचारों को जीवन का एक अंग बना लेता हैं उनका व्यक्तित्व भी प्रखर बनने लगता हैं । नीचे दिये गये तरूण सागर जी के ओजस्वी 10 विचार ऐसे हैं जिन्हें अपनाकर हर कोई अपने को सही मार्ग का अनुयायी बना सकता हैं ।

 

1- खुद की कमाई से कम खर्च हो ऐसी जिन्दगी बनाओ, खूब जरूरी हो तभी कोई चीज उधार लो ।

2- रोज हो सके तो सूरज को उगता हुए देखें । दिन में कम से कम 3 लोगों की प्रशंसा करो ।

3- खुद की भूल स्वीकारने में कभी भी संकोच मत करो । किसी के सपनों पर कभी भी हंसो मत ।

4- आपके पीछे खड़े व्यक्ति को भी कभी-कभी आगे जाने का मौका दो । किसी के पास से कुछ जानना हो तो अपने विवेक से दो बार जरूर पूछो ।

5- कर्ज और शत्रु को कभी बड़ा मत होने दो । स्वयं पर पूरा भरोसा रखो ।


6- प्रार्थना करना कभी मत भूलो, प्रार्थना में अपार शक्ति होती है । अपने काम से मतलब रखो ।

7- समय सबसे ज्यादा कीमती है, इसको फालतू कामों में खर्च मत करो । जो आपके पास है, उसी में खुश रहना सीखो ।

8- बुराई कभी भी किसी की भी मत करो, क्योंकि बुराई नाव में छेद समान है, बुराई छोटी हो, लेकिन बड़ी नाव तो डुबो ही देती है । हमेशा सकारात्मक सोच रखो ।

9- हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता है बस उस हुनर को दुनिया के सामने लाओ । कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं, बल्कि कुछ करना पड़ता है और सफलता उनको ही मिलती है जो कुछ करते हैं ।

10- कोई काम छोटा नहीं होता, हर काम बड़ा होता है, जैसे कि सोचो जो काम आप कर रहे हो अगर वह काम आप नहीं करते हो तो दुनिया पर क्या असर होता ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / तरूण सागर के ये 10 विचार बदल देंगे, अपनाने वाले की दुनिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.