धर्म-कर्म

अगर आप पितृ पक्ष में श्राद्ध करने वाले हैं तो, इन 10 बातों का पालन करना नहीं भूले, नहीं तो..

Shradh 2019 Start Date 2019 : If you are going to do Shraddha in Pitru Paksha, then you should not forget to follow these 10 things, otherwise… श्राद्ध पक्ष में इन कामों को करने से बचना चाहिए, नहीं तो दिवंगत पितृ नाराज हो जाते हैं। अगर नियमों के साथ श्राद्ध किया जाएं तो पितृ प्रसन्न हो जाते हैं।

Sep 06, 2019 / 02:49 pm

Shyam

अगर आप पितृ पक्ष में श्राद्ध करने वाले हैं तो, इन 10 बातों का पालन करना नहीं भूले, नहीं तो..

इस साल 2019 में 14 सितंबर दिन शनिवार से शुरू हो रहे हैं, जो 28 सितंबर तक चलेंगे। पितृ पक्ष के सोलह दिनों तक स्वर्गीय पूर्वजों को याद किया जाता है और उनकी मृतात्मा की शांति, मोक्ष की कामना से तर्पण व पिंडदान के रूप में उन्हें भोग देते हैं। शास्त्रोंक्त मान्यता है कि पितृ पक्ष में पितृपक्ष में शुभ कार्य, या कुछ ऐसे कर्म है, जिन्हें करने से बचना चाहिए, नहीं तो दिवंगत पितृ नाराज हो जाते हैं। अगर नियमों के साथ श्राद्ध किया जाएं तो पितृ प्रसन्न हो जाते हैं।

 

पितृ पक्ष 2019 : 14 सितंबर से शुरू हो रहे पूर्वज पित्रों के पवित्र श्राद्ध, देखें आपके पितृ का किस दिन है श्राद्ध

पितृपक्ष में श्राद्ध करने से पूर्व इन बातों का ध्यान जरूर करें

1- पितृ पक्ष श्राद्ध में कोई मांगलिक कार्य एवं शुभ कार्य नहीं करें।

2- इन द‌िनों दाढ़ी मूंछें भी नहीं काटाना चाहिए। इसका संबंध भी शोक व्यक्त करने से ही है।

3- प‌ितृपक्ष में स्वर्ण और नए वस्‍त्रों की खरीदारी नहीं करनी चाह‌िए, क्योंकि जो हमारे बीच में नहीं रहे उन पूर्वजों के प्रति शोक व्यक्त करने का समय होता है पितृपक्ष।

4- प‌ितृपक्ष में 16 द‌िनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करना चाह‌िए।

5- अगर प‌ितृपक्ष के दौरान आपके घर कोई अत‌िथ‌ि या याचक आयें तो उन्हें ब‌िना भोजन पानी द‌िए घर से नहीं जाने देना चाह‌िए। क्योंकि ऐसी मान्यता है क‌ि हमारे प‌ितर क‌िसी भी रुप में श्राद्ध मांगने आ सकते हैं।

 

अनंत चतुर्दशी के दिन सुबह 6 से 10 बजे के बीच जप लें ये गणेश शाबर मंत्र, जो चाहोगे मिलेगा

6- प‌ितृपक्ष में नया घर नहीं खरीदना या बदलना चाह‌िए। माना जाता है ‌क‌ि जहां प‌ितरों की मृत्यु हुई होती है वह अपने उसी स्‍थान पर लौटते हैं और अगर उनकी संताने उस स्‍थान पर नहीं म‌िलती तो उन्हें तकलीफ होती है।

7- प‌ितृपक्ष में नए वाहन नहीं खरीदने चाह‌िए। इसे भौत‌िक सुख से जोड़कर देखा जाता है, क्योंकि जब व्यक्ति शोक में होते हैं या क‌िसी के प्रत‌ि दुख प्रकट करते है तो जश्न नहीं मनाया जाता। इसल‌िए इन द‌िनों वाहन की खरीदारी नहीं करनी चाहिए।

8- प‌ितृपक्ष में ब‌िना प‌ितरों को भोजन दिए स्वयं भोजन नहीं करना चाह‌िए अर्थात आप जो भी भोजन बनाये उसमें एक ह‌िस्सा गाय, कुत्ता, ब‌िल्ली या कौए को ख‌िला दें। इससे पुण्य मिलने के साथ-साथ पूर्वजों का आशीर्वाद भी मिलता है।

9- श्राद्ध पक्ष के दिनों में किसी अन्य व्यक्ति के घर का भोजन नहीं करना चाहिए।

10- पितृपक्ष के दिनों में लाल मसूर की दाल, चना, लहसुन, प्याज, काला जीरा, काले उड़द, काला नमक, राई, सरसों आदि का प्रयोग भोजन या अन्य खाद्य सामग्री में नहीं करना चाहिए।

***********

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / अगर आप पितृ पक्ष में श्राद्ध करने वाले हैं तो, इन 10 बातों का पालन करना नहीं भूले, नहीं तो..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.