शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में 9 दिनों तक माता दुर्गा के इन 9 स्वरूपों- शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री, आदि की उपासना साधना करने से जीवन में ऋद्धि-सिद्धि ,सुख- शांति, मान-सम्मान, यश और समृद्धि की प्राप्ति शीघ्र ही होती है । हिन्दू धर्म में माँ दुर्गा को आद्यशक्ति के रूप में पूजा जाता हैं । देवीभागवत पुराण के अनुसार आश्विन मास में माता की पूजा-अर्चना एवं नवरात्र व्रत करने से मनुष्य पर माता की कृपा सदैव बनी रहती है ।
इस दिन से शुरू हो रहा हैं आश्विन शारदीय नवरात्र
10 अक्टूबर 2018 से 19 अक्टूबर 2018 तक शारदीय नवरात्रि तिथि
नवरात्रि तिथि
1- 10 अक्टूबर 2018 बुधवार- प्रतिपदा तिथि + द्वितीया तिथि घटस्थापना, चन्द्रदर्शन, शैलपुत्री एवं ब्रह्मचारिणी माता की पूजा ।
2- 11 अक्टूबर 2018 गुरूवार- तृतीया तिथि- सिन्दूर चंद्रघंटा माता की पूजा ।
3- 12 अक्टूबर 2018 शुक्रवार- चतुर्थी तिथि – कुष्मांडा माता की पूजा ।
4- 13 अक्टूबर 2018 शनिवार- पंचमी तिथि- स्कंदमाता माता की पूजा
5- 14 अक्टूबर 2018 रविवार- पंचमी तिथि- सरस्वती आवाहन
6- 15 अक्टूबर 2018 सोमवार- षष्ठी तिथि- कात्यायनी माता की पूजा
7- 16 अक्टूबर 2018 मंगलवार- सप्तमी तिथि कालरात्रि माता की पूजा
8- 17 अक्टूबर 2018 बुधवार- अष्टमी तिथि महागौरी माता की पूजा
-( “अष्टमी” के दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है तथा इस दिन उपवास व्रत के साथ-साथ कन्या पूजन भी किया जाता है । कन्या पूजन नवमी के दिन भी किया जाता है । )
9- 18 अक्टूबर 2018 गुरुवार- नवमी तिथि सिद्धिदात्री माता की पूजा
19 अक्टूबर 201 शुक्रवार- दशमी तिथि विजयदशमी
(नवरात्र समापन)