धर्म-कर्म

ऐसे बरसती हैं साई नाथ की कृपा- पल भर में भर देते है भक्त की झोली

।। ॐ सद्गुरु साईं देवाय नमः ।।

Jan 23, 2019 / 04:22 pm

Shyam

ऐसे बरसती हैं साई नाथ की कृपा- पल भर में भर देते है भक्त की झोली

ॐ साई नाथ- सबके प्रिय साई बाबा के भक्त केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने में हैं और लगभग सभी जगह साईं मंदिर भी हैं, जिनमें भगवान साई नाथ की विशेष पूजा आराधना की जाती है । लेकिन शिरडी के साईं मंदिर की बात ही कुछ और है । जो भी भक्त यहां श्रद्धा विश्वास के साथ आता उनकी खाली झोली पल भर में साई नाथ बाबा भर देते हैं ।

 

पूरी दुनिया में शिरडी के द्वारका माई का साईं मंदिर वह स्थान है जहां स्वयं सदगुरु साईं नाथ रहते थे, भोजन किया करते थे, यहीं पर धूनी रमाते और उसी धूनी का प्रसाद अपनी शरण में आयें हुये भक्तों को बांटते थे । साई बाबा के बाद आज भी जो कोई उस धूनी की भस्म को ग्रहण करता हैं उनके सभी दुख दर्द दूर होते थे । वहीं दूसरी तरफ जहां साईं बाबा का समाधी मंदिर है ये दोनों जगह आसपास हैं । ये दोनों ही स्थान शिरडी के साईं मंदिर परिसर की दक्षिण दिशा में है जो साईं बाबा का समाधी मंदिर भी कहा जाता है ।

 

ऐसे होती हैं मनोकामना पूरी
अगर किसी की कोई समस्या का समाधान नहीं हो पाता तो कहा जाता है कि शिरडी के द्वारका माई मंदिर के परिक्रमा करने से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं । परिक्रमा करने के बाद जो कोई भी वहीं बैठकर साई बाबा के इस मंत्र का जप 251 बार करता हैं उसकी प्रत्येक मनोकामना पूरी हो जाती है ।
साई नाथ मंत्र- ।। ॐ सद्गुरु साईं देवाय नमः ।।

 

साई में श्रद्धा रखने वाले भक्त कहते है कि साईं नाथ के दरबार में जो भी जाता है वह कभी भी खाली हाथ नही लौटता । साई बाबा अपने भक्तों की हर कठिन से कठिन वक्त में भी सारी परेशानियों से बाहर निकाल लेते है । ॐ साई नाथ सबकी इच्छा पूरी करें ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / ऐसे बरसती हैं साई नाथ की कृपा- पल भर में भर देते है भक्त की झोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.