इस संबंध में पंडित सुनील शर्मा का कहना है कि हां धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आत्मा पुन: जन्म तब तक लेती रहती हैं, जब तक उन्हें पूर्ण मोक्ष प्राप्त नहीं हो जाता। ऐसे में आपके हमारे सभी के पितर भी समय समय पर इस धरती में पुन: जन्म लेते रहते हैं। जबकि कई बार वे अपने ही परिवार में तक पुनर्जन्म लेते हैं। ऐसे में अपने पितर को पहचाना कि उन्होंने आप ही के घर जन्म लिया है, कोई बहुत मुश्किल नहीं तो आसान भी नहीं है।
MUST READ : इन संकेतों का है आपके पिछले जन्म से कनेक्शन, ऐसे समझें ये इशारे
मान्यता के अनुसार अधिकांश पितर आपने घर परिवार में पुन: जन्म लेना चाहते हैं। मृत्यु के समय आपके पूर्वज की अभिलाषा ही उसे आपके घर में पुनर्जन्म का कारण बनती है। वह आपके पुत्र के रूप में या आपके पुत्र के पुत्र या पुत्री के बच्चे में जन्म ले सकती है। इसके अलावा आपके परिवार या खानदान में भी जन्म ले सकती है। लेकिन यह सभी आपके कर्म पर निर्भर करता है, यदि कर्म बहुत खराब किए हैं तो मानव जन्म न मिलने के कारण अपने पुराने परिवार में ही जन्म नहीं मिल पाता। कुल मिलाकर आपके कर्म से ही आपका प्रारब्ध जुड़ा होता है।
MUST READ : पितर लोक में जाते समय पितरों ने आपको आशीर्वाद दिया या श्राप, ऐसे समझें
यदि आपके घर जन्म लिया : तो ऐसे पहचानें अपने पितर को…
यदि आपके घर में आपके ही पितर ने जन्म लिया है, तो माना जाता है कि कुछ खास लक्षणों की मदद से उसे पहचाना जा सकता है…
: जो पैदा हुआ है उसके कई लक्षण आपके पितर से मिलते हैं।
: उसका हावभाव जैसे किसी को पुकारना या घर में कहां क्या रखा है आदि चीजें भी उसके पुनर्जन्म का अहसास कराती हैं।
: इसके अलावा यदि आप उस बच्चे के सामने 3—4 फोटो रखें और वह आपके उसी पितर की फोटो को ही छुए, यह भी पितर का आपके घर में जन्म लेने का संकेत देता है।
: खाने में बच्चे की पसंद पितर की पसंद से पूरी तरह से मिलती हो।
: बच्चे का थोड़ा बड़े होने पर अपने पितर वाली जगह पर ही जाकर बैठना।
: बच्चे की हरकतें पितर जैसी ही होना।
: पितर की जहां मृत्यु हुई थी वहां ले जाने पर बच्चे का डरना।