10 अक्टूबर 2018 दिन बुधवार से शारदीय नवरात्र महापर्व आरंभ होगा ।
1- पहले दिन – बुधवार को लाल या हरे रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
2- दूसरे दिन – गुरुवार को पीला या सुनहरे रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
3- तीसरे दिन – शुक्रवार को सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
4- चौथे दिन – शनिवार को आसमानी या जामुनी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
5- पांचवें दिन – रविवार को नारंगी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
6- छठवें दिन – सोमवार को नीला या क्रीम रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
7- सातवें दिन – मंगलवार को लाल या सफेद रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
8- आठवें दिन – बुधवार को हल्का हरा या पीले रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
9- नौंवें दिन – गुरुवार को पीला या लाल रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
अगर इस प्रकार माँ दुर्गा की आराधना की जाती हैं तो जीवन खुशियों से भर जाता हैं ।