धर्म-कर्म

नवरात्र में पाना चाहते हैं मां दुर्गा की कृपा तो इन रंगों के कपड़े पहनकर करें आराधना

नवरात्र में पाना चाहते हैं मां दुर्गा की कृपा तो इन रंगों के कपड़े पहनकर करें आराधना

Oct 03, 2018 / 06:10 pm

Shyam

नवरात्र में पाना चाहते हैं मां दुर्गा की कृपा तो इन रंगों के कपड़े पहनकर करें आराधना

माँ दुर्गा के नवरात्रे आते ही चारों ओर खुशियों और उल्लास का महौल स्वतः ही बन जाता है । जहां जहां नजर पड़े वहां वहां नवरात्रि में अनेक रंगों की बहार सी दिखाई देने लगती । ऐसा कहा जाता हैं कि नवरात्र पर्व की सुंदरता तो रंगो में ही होती है, नौ दिनों तक चारों दिशाओं में इन्द्रधनुषी परिधान मनमोहक से होते हैं । नौ दिनों तक माता दुर्गा के 9 अलग अलग रूपों की आराधना की जाती हैं, यहां तक नवरात्रि में होने वाले विशेष गरबा नृत्य में भी माता के भक्त 9 दिनों तक हर दिन अलग परिधान पहनते है । ऐसा कहा जाता कि नवरात्र के नौ दिनों तक माता को प्रिय लगने वाले नौं रंगों को पहन कर माता की आराधना करने से माता अति प्रसन्न हो जाती हैं । जाने नौ दिनों तक कौन से रंग पहन कर देवी माँ की आराधना करने से लाभ मिलता है ।

 

10 अक्टूबर 2018 दिन बुधवार से शारदीय नवरात्र महापर्व आरंभ होगा ।

 

1- पहले दिन – बुधवार को लाल या हरे रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।

2- दूसरे दिन – गुरुवार को पीला या सुनहरे रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।

 

3- तीसरे दिन – शुक्रवार को सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
4- चौथे दिन – शनिवार को आसमानी या जामुनी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।


5- पांचवें दिन – रविवार को नारंगी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
6- छठवें दिन – सोमवार को नीला या क्रीम रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।

 

7- सातवें दिन – मंगलवार को लाल या सफेद रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
8- आठवें दिन – बुधवार को हल्का हरा या पीले रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।


9- नौंवें दिन – गुरुवार को पीला या लाल रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।


अगर इस प्रकार माँ दुर्गा की आराधना की जाती हैं तो जीवन खुशियों से भर जाता हैं ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / नवरात्र में पाना चाहते हैं मां दुर्गा की कृपा तो इन रंगों के कपड़े पहनकर करें आराधना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.