bell-icon-header
धर्म-कर्म

मासिक दुर्गाष्टमी आज, भूलकर भी न करें ये काम

आज कई श्रद्धालुओं ने दुर्गा अष्टमी का व्रत भी किया होगा। व्रत के साथ ही सच्चे मन से की गई आराधना से भक्तों पर मां की अपार कृपा बरसेगी। लेकिन इस पवित्र दिन कुछ कार्यों को वर्जित माना गया है। क्या आप जानते हैं कि कौन से काम आज नहीं करने चाहिएं? अगर नहीं तो जरूर पढ़ लें ये लेख…

Dec 30, 2022 / 11:33 am

Sanjana Kumar

 

भोपाल। आज 30 दिसंबर शुक्रवार को मासिक दुर्गा अष्टमी का दिन है। मान्यता है कि दुर्गाष्टमी यदि शुक्रवार को पड़े तो बेहद शुभ होती है। इस शुभता के साथ ही आज सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग भी है, ऐसे में ग्रह नक्षत्रों का ये बेहद अद्भुत संयोग बन पड़ा है। इस संयोग के बीच आज मां की आराधना और विशेष पूजा अर्चना श्रद्धालुओं को जमकर लाभ देने वाली रहेगी। आज कई श्रद्धालुओं ने दुर्गा अष्टमी का व्रत भी किया होगा। व्रत के साथ ही सच्चे मन से की गई आराधना से भक्तों पर मां की अपार कृपा बरसेगी। लेकिन इस पवित्र दिन कुछ कार्यों को वर्जित माना गया है। क्या आप जानते हैं कि कौन से काम आज नहीं करने चाहिएं? अगर नहीं तो जरूर पढ़ लें ये लेख…

 

मासिक दुर्गा अष्टमी तिथि
पौष माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 29 दिसंबर की शाम 7 बजकर 17 मिनट से शुरू हो चुकी है। यह 30 दिसंबर की शाम 6 बजकर 30 मिनट पर तक खत्म हो जाएगी। इसलिए उदयातिथि के अनुसार आज 30 दिसंबर 2022, शुक्रवार को दुर्गाष्टमी व्रत रखा गया है।

 

ये भी पढ़ें: कुंडली विचार : क्या आप जानते हैं कैसे देखते हैं कुंडली, यहां जानें जन्मपत्री देखने का आसान तरीका

ये भी पढ़ें: अंक शास्त्र 2023: अंक 1 को मनचाहे परिणाम के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत, अंक 2 को मिलेगा भाग्य का साथ

 

दुर्गा अष्टमी व्रत पूजा विधि
दुर्गा अष्टमी के दिन व्रत करने वालों को बता दें कि पूजा के स्थान को सबसे पहले गंगाजल डालकर शुद्ध कर लें। इसके बाद लकड़ी के पाट पर लाल कपड़ा बिछाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करें। माता दुर्गा का अक्षत, सिंदूर से तिलक करें। उन्हें लाल फूल चढ़ाएं। फल और मिठाइयों का भोग लगाएं। फिर उन्हें धूप-दीप दिखाएं। पूजा के अंतिम चरण में दुर्गा चालीसा का पाठ जरूर करें। आखिर में मां दुर्गा की आरती करें और प्रार्थना करें कि वह आपके जीवन की सभी मुश्किलों को आसान करे और परेशानियों को दूर करे। साथ ही आपकी मनोकामनाओं को पूरा करे।

ये भी पढ़ें: नए साल के पहले सोमवार को जरूर करें ये उपाय, लव मैरिज के लिए घर वाले होंगे तैयार

ये भी पढ़ें: यहां है दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, 50 हजार लोगों ने 10 साल में की है तैयार

यहां पढ़ें मासिक दुर्गाष्टमी पर कौन से काम हैं निषेध

– मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन कुछ नियमों का पालन अनिवार्य होता है।
– ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और जीवन में सुख समृद्धि आती है।
– दुर्गा अष्टमी के दिन नॉनवेज, शराब जैसी तामसिक चीजों का सेवन न करें।
– आज के दिन सात्विक भोजन ही करें।
– दुर्गा अष्टमी के दिन किसी महिला का अपमान न करें। वैसे तो किसी भी दिन महिलाओं का अपमान नहीं करना चाहिए, लेकिन दुर्गाअष्टमी के दिन किसी भी महिला का अपमान करना आप पर भारी पड़ सकता है।
– इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और जीवन में कंगाली लाती हैं।
– यदि दुर्गा अष्टमी का व्रत रख रहे हैं, तो बार-बार पानी न पिएं।
– गुटखा, सिगरेट जैसी चीजों का सेवन भी न करें।
– दुर्गा अष्टमी के दिन किसी से झूठ बोलना, किसी को धोखा देना, मन में बुरे भाव लाने से आप पाप के भागी बन जाते हैं।
ये भी पढ़ें: नए साल में है बद्रीनाथ तीर्थ यात्रा का प्लान, तो इस लेख को जरूर पढ़ लें, आसान होगा सफर

ये भी पढ़ें: वृषभ राशि वालों को करनी चाहिए शैल मल्लिकार्जुन की पूजा, यहां जानें आपको किस ज्योतिर्लिंग का मिलेगा आशीर्वाद

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / मासिक दुर्गाष्टमी आज, भूलकर भी न करें ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.