bell-icon-header
धर्म-कर्म

मंगलवार के दिन बड़ के पत्ते का यह उपाय, छप्पर फाड़ के करेगा धन वर्षा, 7 पीढ़ियों तक नहीं रहेगी गरीबी

मंगलवार के दिन बड़ के पत्ते का यह उपाय, छप्पर फाड़ के करेगा धन वर्षा, 7 पीढ़ियों तक नहीं रहेगी गरीबी

Apr 22, 2019 / 02:19 pm

Shyam

मंगलवार के दिन बड़ के पत्ते का यह उपाय, छप्पर फाड़ के करेगा धन वर्षा, 7 पीढ़ियों तक नही रहेगी गरीबी

मंगलवार के दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा आराधना की जाती है साथ ही मंगल ग्रह का वार होने के कारण मंगल ग्रह की भी पूजा की जाती हैं । मंगलवार के दिन की गई हनुमान पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी जाती हैं । अगर इस दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष खास उपाय बिना रोके टोके किए जाय तो व्यक्ति को जीवन में छप्पर फाड़ के धन की प्राप्ति होती है और गरीब से गरीब व्यक्ति भी अमीर हो जाता हैं ।

 

इस उपाय के बारे में यहां तक कहा जाता हैं कि अगर हनुमान जी की कृपा हो जाएं तो उपाय करने वाले की आने वाली 7 पीढ़ियों को भी गरीबी का सामना नहीं करना पड़ता है । कहा जाता हैं कि इस दिन विशेष पूजा करने से हर मनोकामनां पूरी कर सकते हैं और सभी कष्टों का निवारण भी किया जा सकता है ।

 

इस मंगलवार धन प्राप्ति के लिए करें ये आसान उपाय-

– मंगलवार के दिन ब्राह्ममुहूर्त में स्नान करने के बाद बड़ (बरगद) के पेड़ का एक पत्ता ताजा हरा वाला तोड़ें और इसे शुद्ध जल से धो लें । अब इस पत्ते को लेकर हनुमान जी के मंदिर में जाकर कुछ देर हनुमानजी के श्री चरणों में रखकर एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें ।

– अब सीधे हाथ से हनुमान जी के चरणों से उठा लें एवं उस पर शुद्ध केसर से श्रीराम नाम 11 बार लिखकर हनुमान के हृदय का थोड़ा सा सिंदूर लगाकर पत्ते को हमेशा के लिए अपने पर्स में रख लें ।

– ध्यान रखे इस टोटके को करते वक्त कोई भी आपकों रोके टोके नहीं । इस उपाय से जीवन भर आपको पैसों की कमी नहीं रहेगी ।


– उपरोक्त उपाय को करने से पूर्व आटे से बना एक दीपक गाय के घी का हनुमान जी की मूर्ति के सामने अवश्य जलावें । संभव हो तो हनुमान जी को एक लाल चोला जरूर पहना दें । यह एक अनुभूत सिद्ध उपाय है जिसे श्रद्धा और पूर्ण विश्वास के साथ करने पर यह कभी भी निष्फल नहीं जाता ।

************

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / मंगलवार के दिन बड़ के पत्ते का यह उपाय, छप्पर फाड़ के करेगा धन वर्षा, 7 पीढ़ियों तक नहीं रहेगी गरीबी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.