scriptMahavir Jayanti… बाजे कुण्डलपुर में बधाई कि नगरी में वीर जन्मे…. शोभायात्रा में गूंजे भगवान महावीर के गीत | Mahavir Jayanti | Patrika News
त्योहार

Mahavir Jayanti… बाजे कुण्डलपुर में बधाई कि नगरी में वीर जन्मे…. शोभायात्रा में गूंजे भगवान महावीर के गीत

-हाथों से खींचा श्रीजी का रथ, दिया अहिंसा का संदेश
-सकल जैन समाज ने मिलकर मनाया महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

खंडवाApr 21, 2024 / 11:52 pm

मनीष अरोड़ा

Lord Mahavir Swami Mahavir Jayanti

खंडवा. जैन समाज की महिलाओं के साथ महापौर ने भी खींचा श्रीजी का रथ।

-हाथों से खींचा श्रीजी का रथ, दिया अहिंसा का संदेश
-सकल जैन समाज ने मिलकर मनाया महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

जियो और जीने दो एवं अहिंसा धर्म का संदेश देने वाले भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव उत्साह के साथ रविवार को सकल जैन समाज द्वारा मनाया गया। समाजजनों द्वारा शोभायात्रा में श्रीजी का रथ अपने हाथों से खींचा गया। बाजे कुण्डलपुर में बधाई कि नगरी में वीर जन्मे…., पंखिड़ा रे उड़ी न जाना पावागढ़…, वीर महावीर झूले पालना महावीर.. जैसे बधाई गीतों से शहर की सडक़े गूंज उठी। महावीर जयंती पर जैन मंदिरों सहित निजी परिसर में विभिन्न आयोजन हुए। शाम को भगवान महावीर का आकर्षक पालना सजाकर झुलाया गया।

संतों के निर्देश का समाज कर रहा पालन

जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्म जयंती सकल जैन समाज ने राष्ट्रीय दिगंबर जैन संत तरुण सागर महाराज एवं श्वेतांबर जैन संत कमल मुनि महाराज के संदेश अनुसार मिलकर मनाई। रमहावीर जयंती पर प्रात: 5.30 बजे सराफा पाŸवनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभातफेरी के समापन पर तुलसी उद्यान में द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात भगवान महावीर स्वामी की विशाल रथ यात्रा प्रात: 8 बजे सराफा जैन मंदिर से बुधवारा, केवलराम पेट्रोल पंप, बांबे बाजार, घंटाघर महावीर जैन उद्यान पहुंची, जहां एसके जैन पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री एवं ख्यालीलाल लाल सेठी परिवार द्वारा केसरिया ध्वज फहराया गया। शोभायात्रा में भक्तिमय भजन कांती जैन, संजय पंचोलिया सहित अन्य सामाजिक बंधुओं ने बैंडबाजों के साथ प्रस्तुत किए।

अभिषेक, शांतिधार के साथ हुई आरती

महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात रथयात्रा विठ्ठल मंदिर, बजरंग चौक से घासपुरा महावीर जैन मंदिर पहुंची, जहां पर महाआरती हुई। यहां से रथयात्रा नमीनाथ श्वेतांबर मंदिर पहुंची यहां भी आरती की गई। यहां से रथयात्रा बजरंग चौक, घंटाघर, सराफा होते हुए पोरवाड़ दिगम्बर जैन धर्मशाला पहुंची जहां पर भगवान महावीर का अभिषेक व शांतिधारा एवं आरती की गई। रथयात्रा का स्वागत कर भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, महापौर अमृता अमर यादव, महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल, लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, मुकेश तनवे, चेंबर अध्यक्ष सुनील बंसल ने भी अपने हाथों से रथ खींचा। समाज अध्यक्ष वीरेंद्र जैन एवं सचिव रंजन जैनी ने स्वागत किया, संचालन नितिन जैन ने किया।

हुए धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन

.
महावीर जयंती अवसर पर जैन सोशल ग्रुप द्वारा दो दिवसीय धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन किए गए। रविवार को तापडिय़ा गार्डन में वात्सल्य भोज का आयोजन हुआ।सराफा धर्मशाला में शांति धारा करने का सौभाग्य राहुल रौनक जैन अत्तर परिवार एवं माला पहनने का सौभाग्य पुष्पेंद्र जैन भामगढ़ परिवार को प्राप्त हुआ, वही घासपुरा महावीर दिगंबर जैन मंदिर में शांति धारा करने का सौभाग्य तरुण अनिल लोहाडिय़ा परिवार को प्राप्त हुआ। समस्त जैन मंदिरों में झांकियों के साथ ही आकर्षक पालना भी सजाया गया। रथयात्रा में पूर्व महापौर सुभाष कोठारी, ठाकुर राजनारायण सिंह, वीरेंद्र भट्यांण, रंजन जैनी, दिलीप पहाडिय़ा, सुनील जैन, विजय सेठी, सुभाष मेहता, मनीष जैन, हिरेन जैन, डॉ. नरेन्द्र जैन, प्रमोद जैन, अभय जैन, सुधांशु जैन, प्रेमांशु चौधरी सहित सकल जैन समाजजन और समाजसेवी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।.
.

Home / Astrology and Spirituality / Festivals / Mahavir Jayanti… बाजे कुण्डलपुर में बधाई कि नगरी में वीर जन्मे…. शोभायात्रा में गूंजे भगवान महावीर के गीत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो