Mahakal Panchamrit Puja Bhasma Aarti: उज्जैन में सावन के पहले रविवार रात (सोमवार सुबह) 2:30 बजे भगवान महाकालेश्वर मंदिर के पट खुले और सुबह 11:30 तक करीब 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। शाम 4:00 बजे बाबा महाकाल की प्रथम सवारी धूमधाम के साथ निकलेगी, सवारी में मनमहेश स्वरूप में बाबा भक्तों को दर्शन देंगे। भस्म आरती में जिन श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं मिल पाई, उनके लिए मंदिर प्रशासन ने चलायमान दर्शन व्यवस्था भी शुरू की थी, जिसके तहत हजारों श्रद्धालुओं ने इस व्यवस्था के तहत बाबा महाकालेश्वर के दर्शन होकर लाभ लिया।
भोपाल•Jul 22, 2024 / 03:26 pm•
Pravin Pandey
Hindi News / Videos / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / घर बैठे वीडियो में देखिए महाकाल का पंचामृत पूजन और भस्म आरती, भक्तों पर चढ़ा शिव का रंग