धर्म-कर्म

ये उपाय केवल 7 दिनों में खत्म कर देते है कालसर्प दोष

ये उपाय केवल 7 दिनों में खत्म कर देते है कालसर्प दोष

Feb 21, 2019 / 04:28 pm

Shyam

ये उपाय सप्ताह भर में खत्म कर देगा कालसर्प दोष

कहा जाता हैं कि अगर किसी की कुंडली में कालसर्प दोष लग जाये तो उस व्यक्ति के जीवन में अनेक परेशानिया एक के बाद एक आनी शुरू हो जाती है । जैसे नौकरी, व्यापार-कारोबार में घाटा, विवाह में देरी होना, पितृदोष का भागी बनना आदि अनेक समस्याएं । अगर इन सबसे मुक्ति चाहते हो और बिना रूपया पैसा खर्च किये कालसर्प का निवारण चाहते होते इस सरल व सुगम उपायों को कर लें । ये उपाय बहुत ही असरकारक है इन्हें एक बार जरूर करें । परेशानियां सप्ताह भर में धिरे धिरे खत्म हो जायेगी ।


आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है या नहीं ऐसे पहचाने-

 

– जिनकी कुंडली में कालसर्प दोष होगा उसे सपने में नदी, तालाब, कुएं, और समुद्र का पानी दिखाई देता है ।

– उसे रात को उल्टा होकर सोने पर ही चैन की नींद आती है ।

– उसको सपने में मकान अथवा पेड़ों से फल आदि गिरते दिखाई देता है ।

– कालसर्प दोष वालों को पानी और अधिक ऊंचाई से डर लगता है ।

– अक्सर वह सपने में खुद को दूसरे लोंगो से लड़ते झगड़ते हुए देखता है ।

– जिसे कालसर्प दोष होगा और यदि वह संतानहीन हो तो उसे किसी स्त्री के गोद में मृत बालक दिखाई देता है ।

– उसे नींद में अपने शरीर पर साप रेंगता हुआ महसूस होता है ।

– कालसर्प से पीड़ित जातकों का मन श्रावन के महिने हमेशा प्रसन्न रहता है ।

 

कालसर्प दोष से मुक्ति के सरल व सुगम उपाय


– राहुकाल में 108 राहु यंत्रों को जल में प्रवाहित करें ।
– किसी शुभ मुहूर्त में अपने घर के मुख्य द्वार पर अष्टधातु या चांदी का स्वस्तिक लगाएं और उसके दोनों ओर धातु निर्मित नाग भी लगाएं ।
– अमावस्या के दिन अपने पितरों को शांत व तृप्त कराने के लिए दान आदि करें ।
– प्रति मंगलवार श्री हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें और हनुमान जी पर सिंदूर, चमेली का तेल व बताशा चढ़ाएं ।
– सोमवार को शिव मंदिर में चांदी के नाग की पूजा करें, पितरों का ध्यान करें एवं श्रध्दापूर्वक बहते हुए नदी के पानी में नागदेवता का विसर्जन करें ।
– श्रावण के महिने में पूरे 30 दिनों तक भगवान महादेव का दही से अभिषेक करें ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / ये उपाय केवल 7 दिनों में खत्म कर देते है कालसर्प दोष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.