धर्म-कर्म

21 फरवरी तक है गुप्त नवरात्रि, इन उपायों को आजमा कर बदल सकते हैं अपना भाग्य

जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जो आपके हर संकट को तुरंत दूर करेंगे।

Feb 18, 2021 / 08:39 am

सुनील शर्मा

सनातन धर्म में नवरात्रि का अत्यधिक महत्व माना गया है। इनमें भी गुप्त नवरात्रि को समस्त कामनाओं को पूर्ण करने वाला बताया गया है। गुप्त नवरात्रि में किए गए धर्म-कर्म के उपाय अन्य दिनों की अपेक्षा तुरंत असर दिखाते हैं और बहुत ही प्रभावशाली तरीके से काम करते हैं। यही कारण है कि तांत्रिक व अन्य सिद्धि चाहने वाले साधक गुप्त नवरात्रि में अपनी साधना को पूर्ण करना चाहते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जो आपके हर संकट को तुरंत दूर करेंगे।
भगवान शिव का यह उपाय करता है हर मनोकामना पूरी, आज ही ऐसे आजमाएं

भैंरूजी के ये उपाय रातोंरात बदल सकते हैं किस्मत

अपने समस्त दुर्भाग्य को दूर करने के लिए
यदि आपके सामने ऐसी कोई समस्या आ गई है जिसका कोई समाधान आपको नजर नहीं आ रहा है और आप सभी तरफ से घिर चुके हैं तो ऐसी स्थिति में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना आपके लिए ब्रह्मास्त्र का कार्य करेगा। याद रखें कि दुर्गा सप्तशती के पाठ में कुछ नियमों का विशेष ध्यान रखना होता है, इसलिए आप यथासंभव शाकाहारी रहें, स्त्रियों की निंदा अथवा उनका अपमान न करें तथा घर आए भिखारियों को भोजन अवश्य दें।
दशमहाविद्या साधना
मां भगवती के दस अलग-अलग स्वरूप माने गए हैं जिन्हें एक साथ दशमहाविद्या कहा जाता है। इनकी आराधना करना भी जीवन के समस्त संकटों से मुक्ति दिला सकती है। परन्तु इनकी साधना में सबसे महत्वपूर्ण बात जो आपको ध्यान रखनी चाहिए कि समस्त दस स्वरूपों की पूजा घर पर करना संभव नहीं है वरन तीन या चार देवियों की ही पूजा घर पर की जा सकती है। शेष स्वरूपों की आराधना करने के लिए श्मशान अनिवार्य है। इसके साथ ही किसी योग्य गुरु की देखरेख में ही आप इनकी आराधना करें तो फायदा होगा अन्यथा लाभ के स्थान पर हानि भी हो सकती है।
काली सहस्रनाम का पाठ
यदि आप अधिक पूजा-पाठ करने में सक्षम नहीं है और आपके पास समय का भी अभाव है या आप शुद्ध संस्कृत नहीं बोल सकते तो काली सहस्रनाम का जप करना भी आपके लिए उचित रहेगा। इसके शब्द सरल हैं तथा इसका पाठ तुरंत असर भी दिखाता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / 21 फरवरी तक है गुप्त नवरात्रि, इन उपायों को आजमा कर बदल सकते हैं अपना भाग्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.