1- साल का पहला दिन शनिवार होने के कारण बहुत ही शुभ संयोग वाला बन जाता है, इस दिन हनुमान जी को गुड़ में चमेली का तेल लगाकर भोग लगाने के बाद हनुमान जी का 7 परिक्रमा हनुमान चालीसा पढ़ते हुये करें । ऐसा करने से सभी प्रकार के दुखों से छुटकारा मिल जायेगा ।
2- नववर्ष के पहले दिन सर्वार्थसिद्धि यो भी बन रहा इस दिन अपने घर में सर्व सिद्धि यंत्र की स्थापना विधिविधान पूर्वक करने और साल भर प्रतिदिन उसकी पूजा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं रहेगी, साथ ही रूके हुए कामकाज फिर से चल पड़ेंगे ।
3- नये साल के पहले दिन अपनी दुकान या अन्य व्यापार स्थल पर हरिद्रा के कुछ दानें मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ रख दें, कुछ ही दिनों में अचानक धन आय में वृद्धि होने लगेगी ।
4- गुड़ी पड़वा के दिन कारोबार में अनावश्यक आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए प्रत्येक एक कटोरी साबुत चावल किसी निर्धन व्यक्ति को अपने घर की किसी छोटी कन्या से दान करने से लाभ होने लगेगा ।
5- नये साल के पहले दिन श्री गणेश जी के मंदिर में जाकर गणेश जी को 5 पूजा सुपारी एवं 21 ताजी दुर्वा अर्पित करने से पूरे वर्ष पैसों की बारिश होती रहेगी ।