bell-icon-header
धर्म-कर्म

कार्तिक मास में इन नियमों का पालन करने से समस्त पाप हो जाते हैं नष्ट, सभी तीर्थों का मिलता है पुण्य

कार्तिक मास में इन नियमों का पालन करने से समस्त पाप हो जाते हैं नष्ट, सभी तीर्थों का मिलता है पुण्य

Oct 29, 2018 / 03:30 pm

Tanvi

कार्तिक मास में इन नियमों का पालन करने से समस्त पाप हो जाते हैं नष्ट, समस्त तीर्थों का मिलता है पुण्य

हिंदू धर्म में कार्तिक मास को बहुत अधिक महत्व माना जाता है क्योंकि यह माह भगवान श्री कृष्ण को प्रिय माह है। इस माह में दान पुण्य, स्नान,ध्यान का अत्यधिक महत्व होता है। इस साल कार्तिक मास 23 अक्टूबर से लेकर 25 नवंम्बर तक रहेगा। भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं ही कार्तिक मास की व्याख्या करते हुए कहा है,की पौधों में तुलसी मुझे प्रिय है, मासों में कार्तिक मुझे प्रिय है, दिवसों में एकादशी और तीर्थों में द्वारका मेरे हृदय के सबसे निकट है। पद्म पुराण में बताया गया है कि जो मनुष्य कार्तिक मास में तिल दान, नदी स्नान, साधू-संतों की सेवा, भूमि शयन, मौन व्रत का पालन करने से व्यक्ति को उसके युगों के संचित पाप नष्ट हो जाते हैं तथा उसे समस्त तीर्थों का पुण्य फल प्राप्त होता है। जैसे ही तुला राशि पर सूर्यनारायण आते हैं वैसे ही कार्तिक मास प्रारंभ हो जाता है। इस मास में तुलसी पूजा का बहुत महत्व है।

 

जानें कार्तिक मास में तुलसी पूजा का महत्व

पुराणों में कार्तिक माह का महत्व व कार्तिक मास में तुलसी पूजन का विशेष महत्व बताया गया है। जो व्यक्ति अपने घर में हमेशा सुख शांति व सदैव सुख शान्ति की अपेक्षा रखता है उसे अपने घर में तुलसी की आराधना अवश्य करनी चाहिए। जिस घर में शुभ कर्म होते हैं वहां तुलसी हरी-भरी रहती है एवं जहां अशुभ कर्म होते हैं वहां तुलसी कभी भी हरी-भरी नहीं रहती। वहीं कार्तिक मास में तुलसी के पास दीपक जलाने से मनुष्य अनंत पुण्य का भागी बनता है। जो तुलसी को पूजता है, उसके घर मां लक्ष्मी हमेशा के लिए आ बसती है, क्योंकि तुलसी में साक्षात लक्ष्मी का निवास माना गया है। पौराणिक कथा के अनुसार गुणवती नामक स्त्री ने कार्तिक मास में मंदिर के द्वार पर तुलसी की एक सुंदर वाटिका लगाई। उस पुण्य के कारण वह अगले जन्म में सत्यभामा बनी और सदैव कार्तिक मास का व्रत करने के कारण वह भगवान श्रीकृष्ण की पत्नी बनी। कार्तिक मास में तुलसी पूजन से मनोवांछित फल और जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।

kartik maas

कार्तिक मास में इन नियमों का करें पालन

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / कार्तिक मास में इन नियमों का पालन करने से समस्त पाप हो जाते हैं नष्ट, सभी तीर्थों का मिलता है पुण्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.