धार

युवराज ढाबे में दाल के साथ परोसी जाती थीं लड़कियां, Sex Racket पकड़ाया

Call Girls: मुंबई-आगरा हाइवे पर ढाबे में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 3 लड़कियां दो लड़के पकड़ाए..

धारMay 18, 2024 / 03:36 pm

Shailendra Sharma

धार के पीथमपुर में पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा है ये सेक्स रैकेट एक ढाबे में हाइवे पर चलाया जा रहा था। पुलिस को लंबे समय से ढाबे में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी जिसके बाद अब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पूरी प्लानिंग के साथ ढाबे पर रेड मारी और दो युवकों के साथ तीन युवतियों को पकड़ा । पकड़े गए दो युवकों में से एक सेक्स रैकेट का सरगना बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस पकड़े गए युवक युवतियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

ढाबे में खाने के साथ परोसी जा रही थीं लड़कियां


पीथमपुर के सेक्टर एक में मुंबई आगरा हाइवे पर बने युवराज ढाबे पर रेड कर पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि ढाबे में खाने के साथ जिस्मफरोशी का धंधा लंबे समय से चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने ढाबे पर छापा मारा तो यहां से तीन युवतियां व दो युवक संदिग्ध हालत में पकड़ाए हैं। पुलिस सादी वर्दी और ग्राहक बनकर ढाबे पर पहुंची थी और इस सेक्स रैकेट को पकड़ा। पकड़ी गईं युवतियां कहां की रहने वाली हैं और यहां कैसे आईं इसके बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें

सीक्रेट केबिन का किराया 250-500 रूपए घंटा, पुलिस के छापे में पकड़ाया प्रेमी जोड़ा, देखें वीडियो


बीते दिनों दतिया के होटल में पकड़ाया था सेक्स रैकेट

बता दें कि बीते दिनों दतिया में भी पुलिस ने एक होटल पर छापा मारते हुए दो लड़के व दो लड़कियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा था। तब पुलिस को युवक-युवतियों के पास से व होटल के कमरों से संदिग्ध सामान भी मिला था। पुलिस ने युवक-युवतियों के साथ ही होटल के मैनेजर व मालिक पर भी देह व्यापार का मामला दर्ज किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर…होटल के कमरों में पकड़ाए लड़के-लड़कियां, पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप

Hindi News / Dhar / युवराज ढाबे में दाल के साथ परोसी जाती थीं लड़कियां, Sex Racket पकड़ाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.