लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
आवेदक गुलाब सिंह ने आरोप लगाया है कि लेखपाल मनोज बैरागी ने सीसी रोड डिमांड को जिला पंचायत कार्यालय भेजने की एवज में 50 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी। पैसे की मांग से परेशान होकर उसने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेश सहाय को शिकायत की थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने मामले की जांच की तो जांच को सही पाया गया।
रंगे हाथों पकड़ाया लेखपाल
शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने 40 हजार रूपए रंगे हाथों लेते हुए लेखपाल को पकड़ लिया। लोकायुक्त की टीम ने लेखपाल मनोज बैरागी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया।