जानकारी के अनुसार नौगांव थाने पर एक 38 वर्षीय विवाहित महिला ने कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, रिपोर्ट में महिला ने उमंग सिंघार को ही अपना पति बताया है, उन्होंने पुलिस को बताया कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे स्थित विधायक निवास पर नवंबर 2021 से लेकर 18 नवंबर 2022 तक कई बार दुष्कर्म कर मारपीट और अभद्र व्यवहार किया है। महिला ने विधायक पर अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप भी लगाया है।
इस मामले में महिला ने पहले जबलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन वहां से इस मामले को धार जिले का होने के कारण धार पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर धार में प्रकरण दर्ज हुआ। पुलिस ने इस मामले में पीडि़त महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376, 377, 498 ए सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
वनमंत्री रहे चुके हैं विधायक
उमंग सिंघार वर्तमान में धार जिले के गंधवानी के विधायक हैं, वे कमलनाथ सरकार में वन मंत्री रहे हैं। साथ ही वे गंधवानी विधानसभा से 3 बार विधायक हैं, कांग्रेस विधायक ने बताया कि मेरे खिलाफ दर्ज कराया गया मामला झूठा है। उन्होंने अपना बयान जारी कर दिया है। जिसमें उन्होंने बताया महिला ने 10 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। नहीं देने पर दुष्कर्म का आरोप लगाने की धमकी दी थी।
इससे पहले सोनिया भारद्वाज ने किया था सुसाइड
आपको बतादें कि कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं, इससे पहले सोनिया भारद्वाज नामक महिला मित्र ने सुसाइड कर लिया था, बताया जा रहा कि सोनिया दो बार शादी कर चुकी थी और तीसरे नंबर पर उसकी दोस्ती उमंग से हुई थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही उसने सुसाइड कर लिया था, इस मामले में भी विधायक उमंग सिंघार पर एफआईआर दर्ज हो चुकी थी।
चौथी पत्नी होने का दावा कर रही महिला
विधायक उमंग सिंघार की दो शादियां हो चुकी थी, इसके बाद सोनिया भारद्वाज उनके जीवन में तीसरी महिला थी, इस महिला मित्र ने सुसाइड कर लिया था, अब जिस महिला ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराया है, वह भी उनकी पत्नी होने का दावा कर रही है, उन्होंने एफआईआर में उमंग सिंघार का नाम पति के नाम की जगह लिखवाया है।