bell-icon-header
धार

Bhojshala ASI Survey : खुदाई में निकला सफेद रंग का पत्थर, आकृति कमल के फूल जैसी, हिंदू पक्ष ने किया बड़ा दावा

Dhar Bhojshala ASI Survey : हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान दावा किया कि इसमें एक सफेद पत्थर का अवशेष मिला है। इस पर कमल के फूल की आकृति नजर आ रही है।

धारJun 01, 2024 / 08:18 am

Faiz

Bhojshala ASI Survey : मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के धार जिले में स्थित एतिहासिक भोजशाला ( Bhojshala ) वर्सेज कमाल मौला मस्जिद ( kamal maula masjid ) में हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरु हुए सर्वे ( ASI Survey ) का शनिवार को 58वां दिन गुजरा। परिसर में चल रहे सर्वे कार्य के बीच लगभग हर रोज यहां एक न एक चौंकाने वाला राज खुल रहा है। इसी कड़ी में जानकारी सामने आई है कि बीते दिन सर्वे के अंतिम चरण में खुदाई के दौरान एक पत्थर नुमा अवशेष मिला है। इसपर कमल के फूल की आकृति दिखाई दे रही है।
शनिवार शाम को सर्वे कार्य के बाद भोजशाला परिसर से बाहर निकले हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान दावा किया कि इसमें एक सफेद पत्थर का अवशेष मिला है। इस पर कमल के फूल की आकृति नजर आ रही है। बता दें कि सर्वे के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने गर्भगृह के साथ ही बाहरी परिसर में मिट्टी हटाने का काम किया। उत्तर दिशा में कुछ और अवशेष भी मिले हैं।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : खुदाई में 15 फीट नीचे से निकली तलवार, अगले शुक्रवार काली पट्टी बांधकर मस्जिद आएगा मुस्लिम समाज

शनिवार को खेत में दूसरे ब्लाक में खुदाई

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी खेत में खुदाई का काम शुरु किया गया था, लेकिन कुछ दिन पहले ही इसे बंद कर दिया गया था। इसके बाद शनिवार को एक बार फिर खेत में दूसरे ब्लाक में खुदाई शुरु की गई है।

टीम ने मशीने को लाने की तैयारी शुरु की

उल्लेखनीय है कि गत दिवस भोजशाला भीतरी हिस्से में खुदार्ड के दौरान तीन दीवारनुमा आकृति मिली थी। इसमें 15 से 16 फीट तक खुदार्ड हो चुकी है। अब वहां अधिक गहराई तक खुदाई संभव नहीं। बड़े आकार के पत्थर बाधा बन गए हैं। ऐसे में दूसरे छोर से खोदार्ड शुरु की गई है। वैज्ञानिक सर्वे के लिए टीम ने मशीनों को लाने की तैयारी शुरु की है। करीब 15 दिन पूर्व भी खेत में खुदार्ड का काम शुक हुआ था, जो बाद में बंद कर दिया गया था। शनिवार को खेत में दूसरे ब्लाक में खुदाई की गई शनिवार को एएसआई के 19 सदस्यों की टीम के साथ 35 मजदूर सर्वे कार्य के लिए परिसर में गए थे। बताया जा रहा है कि शनिवार को भोजशाला में यज्ञ कुंड के पास भी सर्वे किया गया।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : खुदाई में निकला भोज कालीन सिक्का, गर्भगृह के सामने तहखाना मिलने का दावा और बढ़ सकती है सर्वे की सीमा

ब्रशिंग और क्लीनिंग भी की गई

पिछले दिन भोजशाला के भीतरी परिसर में खुदाई के दौटान तीन दीवारनुमा आकृति मिली थी। यहां 15 से 16 फीठ तक खुदाई हो चुकी है। हालांकि, अब अधिक गहराई तक खुदाई संभव नहीं है। बड़े आकार के पत्थर बाधा बन गए हैं। ऐसे में दूसरे छोर से खुदार्ड शुरू की गई है। हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने बताया कि क्षनिवार को भोजशाला में ब्रशिंग, क्लीनिंग के साथ ही फोटोग्राफी का काम भी किया गया। बता दें कि आज भी भोजशाला के पिछले क्षेत्र में खेत की तरफ खुदाई कार्य शुरु किया जा रहा है।

Hindi News / Dhar / Bhojshala ASI Survey : खुदाई में निकला सफेद रंग का पत्थर, आकृति कमल के फूल जैसी, हिंदू पक्ष ने किया बड़ा दावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.