इसके बाद सर्वेक्षण टीम को 1 जुलाई तक पूरे दस्तावेज तैयार करने हैं और 2 जुलाई को इसकी एक संयुक्त रिपोर्ट मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में पेश करनी है। सोमवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक उत्तरी दिशा में सर्वे कार्य किया गया। जबकि, आज मंगलवार होने के चलते भोजशाला मंदिर में हिंदू पक्ष द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। इसी के चलते सुबह 11 बजे तक सर्वे कार्य नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : खुदाई में निकला 3 फीट के स्तंभ का हिस्सा, हिंदू पक्ष ने किया बड़ा दावा
हिंदू पक्ष का दावा
भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान बड़ा दावा करते हुएकहा कि खुदाई में भगवान चतुर्भुज नारायण की छोटी मूर्ति निकली है।। यह सफेद पाषाण की है। बाकी 3 अवशेष भोजशाला की दीवारों और स्तंभों के भी निकले हैं। गर्भगृह में अवशेषों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का कार्य किया गया है।मानव हड्डियां निकली, जिन्हें दोबारा जमीन में दफ्नाया गया
वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पक्षकार और कमाल मौलाना वेलफेयर सोसाइटी के सदर अब्दुल समद का कहना है कि पिछले 2 दिन से खुदाई के दौरान मानव हड्डियां निकल रही हैं। इनको लेकर हमने जो मांग रखी थी, उसके तहत एएसआई की टीम ने निकाली गई हड्डियों को दोबारा से दफ्ना दिया है। विभाग ने पूरी प्रक्रिया करते हुए ये कार्य किया। यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : बंद कमरे ने उगले राज, फर्श के नीचे निकलीं गणेश, मां वाग्देवी समेंत 79 देवी देवताओं की मूर्तियां, मुस्लिम पक्ष ने बताया साजिश