हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि कल सर्वे बाहर और भीतर दोनों स्थलों पर किया गया था। प्रवेश गेट के कच्चे ओटले को तोड़कर खुदाई कराई गई है। जहां पर उत्तरी भाग में टीम को 3 फीट का एक स्तंभ का टुकड़ा मिला है। हिंदू पक्षकार ने इस पर सनातन धर्म की आकृति बने होने का दावा किया है। वहीं, उत्तरी भाग में रखें 100 अवशेषों को दक्षिण भाग में शिफ्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : बंद कमरे ने उगले राज, फर्श के नीचे निकलीं गणेश, मां वाग्देवी समेंत 79 देवी देवताओं की मूर्तियां, मुस्लिम पक्ष ने बताया साजिश