धमतरी

Smart meter plan: स्मार्ट मीटर की योजना को रद्द करने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन…

Dhamatari News: बिजली विभाग में सभी ठेकाकर्मियों को समायोजित कर स्थायी करने की मांग को लेकर सीटू ने गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन किया।

धमतरीAug 25, 2024 / 07:48 pm

Love Sonkar

Smart meter plan: प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को रद्द करने तथा बिजली विभाग में सभी ठेकाकर्मियों को समायोजित कर स्थायी करने की मांग को लेकर सीटू ने गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही वर्तमान बिजली मीटरों को यथावत रखने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार केतन भोयर को ज्ञापन सौंपा है।
यह भी पढ़ें: CG Smart Meter: अब मोबाइल की तरह रिचार्ज होगा बिजली मीटर, हर हप्ते आएगा SMS, 7000 करोड़ का बजट तैयार

माकपा के जिला सचिव समीर कुरैशी, छत्तीसगढ़ किसान सभा के प्रांताध्यक्ष संजय पराते, मणीराम देवांगन, रेमनलाल यादव, सरला शर्मा, अनुसुइया कंडरा, पुरूषोत्तम साहू, दुर्गेश देवांगन, बलाराम मरकाम ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा धमतरी जिला सहित छत्तीसगढ़ राज्य में 70 लाख प्री-पेड मीटर आमजनता के घरों में लगाए जा रहे हैं।
जबकि वर्तमान में संचालित बिजली मीटर सही अवस्था में काम कर रहा है। इसके बाद भी भाजपा सरकार के निजीकरण के रास्ते पर चलने के कारण आम जनता आर्थिक रूप से बर्बाद होने की स्थिति में आ जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि इन प्री-पेड स्मार्ट मीटर का उचित लाभ भी नहीं बताया जा रहा है बल्कि छत्तीसगढ़ की आम जनता को बिजली चोर बताया जा रहा है। इससे छत्तीसगढ़ की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।
महाराष्ट्र राज्य एवं उत्तर प्रदेश में अडानी कंपनी द्वारा लगाए गए प्री-पेड स्मार्ट मीटर पर मासिक रिचार्ज कराने पर तीन से चार गुना अधिक माइनस बताया जा रहा है। इसके कारण स्मार्ट मीटर हटाए जा रहे हैं। यही वजह है कि मार्क्सवादी कयुनिस्ट पार्टी, छत्तीसगढ़ किसान सभा एवं सीटू द्वारा स्मार्ट मीटर की योजना को रद्द करने की मांग की जा रही है। मौके पर राधा दिली, अहिल्या ध्रुव, अमरीका नगारची, नेमिन निषाद, जयश्री गोस्वामी, तुलसीराम निर्मलकर, राजूराम साहू आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Dhamtari / Smart meter plan: स्मार्ट मीटर की योजना को रद्द करने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.