scriptBig Breaking: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, हार्डकोर समेत पांच नक्सली हुए गिरफ्तार | Five naxalites including hardcore arrested in Dhamtari | Patrika News
धमतरी

Big Breaking: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, हार्डकोर समेत पांच नक्सली हुए गिरफ्तार

Naxali Arrested: तत्काल टीम गठित कर दस्तावेज एवं हथियार के रवाना कर पॉच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ रैन बसेरा नया बस स्टैंड के गाड़ी में कुल पांच महिला एवं पुरुष बैठे मिले, जिनसे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न देकर गोल-मोल जवाब देने लगा।

धमतरीJan 17, 2023 / 03:36 pm

CG Desk

Naxali Surrender

Naxali Surrender

Naxali Arrested: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आरिफ हुसैन शेख के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकमेघा टेंभुरकर साहू के नेतृत्व में धमतरी जिला में अपराधिक एवं नक्सल (Naxali) गतिविधियों पर नक्सल एवं शहर क्षेत्रों में लगातार सतत् निगाह रखी जा रही थी कि अपराधिक तत्वों के द्वारा कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दें।

इस दौरान धमतरी में संदिग्ध महिला नक्सली (Naxali) होने की सूचना मिली। इस सूचना पर तत्काल टीम गठित कर दस्तावेज एवं हथियार के रवाना कर पॉच नक्सलियों (Naxali) को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ रैन बसेरा नया बस स्टैंड के गाड़ी में कुल पांच महिला एवं पुरुष बैठे मिले, जिनसे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न देकर गोल-मोल जवाब देने लगा। फिर उनसे बारिकी से पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें: अब Starbucks और CCD जैसे बड़े ब्रांड को टक्कर देगी बस्तर कॉफी, अर्थव्यवस्था को भी मिलेगी मजबूती

 

इस दौरान एक महिला ने अपना नाम कमला बाई मट्टामी उर्फ सगुना उर्फ बिचा जगना पति मल्लाराजी रेड्डी उर्फ मुरली उर्फ संग्राम उम्र 50 वर्ष निवासी पोयरकोट गढ़चिरौली महाराष्ट्र बताया तथा स्वयं को प्रतिबंधित माओवादी संगठन के भांमरागढ़ क्षेत्र में डिवीजन कमेंटी मेंबर (डीवीसीएम) बताया।

दुसरे ने अपना नाम मनत राम पोया पिता रामसाई पोया उम्र 27 वर्ष निवासी ताड़बेली थाना बांदे जिला कांकेर का निवासी होना एवं स्वंय को जनमिलिशया ताड़बेली क्षेत्र का होना बताया। तीसरे ने अपना नाम मैनी जुर्रे पति नरेश जुर्रे उम्र 30 वर्ष निवासी ताड़बेली थाना बांदे जिला कांकेर का होना एवं स्वंय को नक्सली (Naxali) सहयोगी पंचायत मिलिशया का सदस्य होना बताया।

चौथे व्यक्ति ने अपना नाम वाहन चालक सुजन बाछर पिता सुभाष बाछर उम्र 32 वर्ष निवासी पी व्ही 89 विवेकनगर थाना बांदे जिला कांकेर का होना एवं नक्सली (Naxali) सहयोगी होना बताया। जब कमला बाई का आधार कार्ड चेक किया गया तो सही नहीं होना पाया गया। पूछताछ में कमला बाई ने बताया कि उसने प्रचार प्रसार के साथ-साथ आंख का ईलाज कराया और ईलाज के बाद धमतरी के कुछ क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों का प्रचार प्रसार किया।

उपरोक्त कृत्य अपराध धारा 10, 13(1), 38(2) 39 (2) विधी विरूध्द क्रियाकलाप अधि० एवं धारा 147, 419 भादवि० एवं आई टी एक्ट की धारा 66 (घ) के तहत पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Hindi News / Dhamtari / Big Breaking: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, हार्डकोर समेत पांच नक्सली हुए गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो