मुजगहन निवासी राकेश साहू की साढ़े 5 साल की बेटी सौया साहू को 7 मई को गांव के एक कुत्ते ने काट लिया। तत्काल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया। यहां से एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। 31 मई को बच्ची ने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है। बताया गया कि बच्ची को काटने वाला कुत्ता पागल हो गया था। शरीर पर तेजी से जहर फैल गया।
Dog Attack: नसबन्दी नहीं होने से बढ़ी संख्या
आवारा कुत्तों की संख्या धमतरी शहर में भी तेजी से बढ़ी है। इसके पीछे कारण कुत्तों की नसबंदी नहीं होना है। पिछले 5-7 साल से नगर निगम आवारा कुत्तों की नसबंदी नहीं करा रहा। शहर में भी संख्या बढ़कर 4 हजार से अधिक हो गई है। शहर से लेकर गांव तक यह समस्या है। निगम सहित प्रशासन भी इस ओर कोई प्रयास नहीं कर रहा है। यह भी पढ़ें