bell-icon-header
धमतरी

Dhamtari News: नशेड़ियों को खबरदार करने आ रही हैं महिला कमांडो, अब सांय-सांय बजेगी सीटी तो…चलेगी लाठी

WOMEN COMMANDOS IN DHAMTARI: धमतरी में नशाखोरी और अपराध रोकने महिला कमांडो की एक टीम बनाई गई है। ये महिला कमांडो सूटबूट में नहीं बल्कि साड़ी में रहेगी।

धमतरीAug 03, 2024 / 11:03 am

Khyati Parihar

धमतरी जिले में बढ़ते अपराध, अड्डेबाजी, नशाखोरी, चाकूबाजी सहित आसामाजिक तत्वों और आसामाजिक कृत्यों पर अंकुश लगाने धमतरी शहरी क्षेत्र के पांच वार्डों में महिला कमांडो टीम का गठन किया गया है। पांच साल बाद फिर से एक बार वार्डों में महिलाओं की सीटी गूंजेंगी। महिला कमांडो टीम की गठन की शुरूआत प्रदेश में धमतरी से हो रही है।
गुरूवार को आमापारा स्थित सिंधी धर्मशाला में कलेक्टर, एसपी, पार्षद, सामाजिक संगठनों की मौजूदगी में विधिवत महिला कमांडो का गठन कर जिमेदारी सौंपी गई। फिलहाल शहर के आमापारा, महंत घासीदास, साल्हेवार पारा, मोटरस्टैंड, मकेश्वर वार्ड में महिला कमांडो का गठन किया गया है।

फीडबैक अच्छा मिला तो अभियान आगे बढ़ाएंगे: एसपी

एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि नारी शक्ति की युक्ति, नशे से मुक्ति थीम पर महिला कमांडो का गठन किया गया है। 5 वार्डों से इसकी शुरूआत हुई। फीडबैक अच्छा रहा तो अभियान को आगे बढ़ाएंगे। जल्द ही इन्हें कानून की सीमाएं सहित काउंसिलिंग कर अन्य जानकारी देंगे। बढ़ते नशाखोरी, आसामाजिक कृत्य सहित अपराधों को लेकर टीम का गठन किया गया है। इसमें वार्ड पार्षद के अलावा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी, कबीर आश्रम, सामाजिक संगठन को भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News: खंडी नदी के तेज बहाव में बही 2 महिलाएं, एक ने किसी तरह खुद की बचाई जान, दूसरे की मौत

सांय-सांय बजेगी सीटी, भांय-भांय भागेंगे असामाजिक तत्व: मोटवानी

आमापारा वार्ड पार्षद विजय मोटवानी ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने धमतरी जिले से महिला कमांडो टीम गठन का प्रयास शुरू हुआ है। फिर से वार्डों में महिला कमांडो की टीम सीटी बजाकर आसामाजिक तत्वों को खदेडे़ंगी। सांय-सांय सीटी बजेंगी और भांय-भांय असामाजिक तत्व भागेंगे। महिलाएं पुलिस सहायता रक्षक के रूप में अपने वार्डों में भ्रमण कर आसामाजिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए रोक लगाने का प्रयास करेंगी।
जरूरत पड़ी तो थाने से मदद लेंगी। विजय मोटवानी द्वारा सभी महिला कमांडो को साड़ी, लाठी, सीटी, टोपी का वितरण किया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा, पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, प्रकाश सिन्हा, हेमंत बंजारे, प्राची सोनी, चंदू जसवानी उपस्थित रहे।

Hindi News / Dhamtari / Dhamtari News: नशेड़ियों को खबरदार करने आ रही हैं महिला कमांडो, अब सांय-सांय बजेगी सीटी तो…चलेगी लाठी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.