हत्या की साजिश महिला के पति मनराखन नेताम (48) और गांव के मुंहबोले भतीजे रामदेव सलाम (30) ने रची थी। हत्या के बाद वापस अपने गांव चले गए और 12 दिन बाद मृतिका जयंत्री नेताम के पति ने खुद भानुप्रतापपुर थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए अफवाहे भी फैलाई। हत्या वाले दिन मुख्य आरोपी मनराखन अपना मास्टर मोबाइल (उपयोग वाला मोबाइल) छोड़कर दूसरा सिम व मोबाइल लेकर गया था। पकड़े गए दोनों आरोपी पूर्व आरोपी चीता खाल मामले में जेल जा चुके हैं।
ऐसे हुआ खुलासा
रविवार को एडिशनल एसपी सुशील कुमार नायक ने इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि भोभलाबहारा जंगल में मिली अधजली लाश जयंत्री बाई नेताम की थी। महीनों तक महिला की पहचान नहीं हो पाई। पश्चात समाधान पुलिस एप की मदद ली गई। साइबर सेल व दुगली थाना प्रभारी ने 13 जिलों के समाधान एप को खंगाला और गुम इंसान की पड़ताल की। यहां भी सफलता नहीं मिली तब अज्ञात महिला का हुलिया व पहनावा मिलान नहीं होने पर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर फिर से घटनास्थल का बारीकि से विश्लेषण किया गया। फिर से पुलिस समाधान एप में पड़ताल की और कांकेर, भानुप्रतापपुर में सर्च किया। फोटो मिलान होने के बाद मृतिका की पहचान जयंत्री बाई पति मनराखन नेताम के रूप में हुई। पति से पूछताछ की गई तो गोलमोल जवाब देने लगा। कड़ाई से पूछताछ करने पर जयंत्री बाई को मारना स्वीकार किया। इस हत्या में उसने अपने साथी मुंहबोला भतीजा रामदेव सलाम की मदद ली।
यह भी पढ़ें
Bilaspur Murder Case: चरित्रशंका में पत्नी और अपने 3 मासूम बच्चों की कर दी थी निर्मम हत्या, कोर्ट ने कहा – फांसी लगाकर तब तक लटकाया जाए…
रात में दोबारा जाकर लाश को जलाया
साइबर सेल प्रभारी सन्नी दुबे, दुगली टीआई टुमनलाल डड़सेना ने बताया कि चरित्र शंका को लेकर पति ने पत्नी जयंत्री नेताम की हत्या की थी। पूरी तैयारी के साथ महिला को मारा गया। महिला को मारने के बाद आरोपी पति मनराखन नेताम पिता किशुन नेताम ग्राम मोहगांव थाना भानुप्रतापपुर निवासी (Dhamtari Murder News) ने अपना गमछा वहीं छोड़ दिया था। रात में दोबारा गमछे के आधार पर घटना स्थल पहुंचा और पहचान छुपाने के लिए पेट्रोल से मृतिका का चेहरा और सीना जलाया। कुछ दिन बाद मनराखन भानुप्रतापपुर थाना पहुंचा और गुमशुदगी की सूचना दी। हत्या में भतीजा रामदेव सलाम पिता शोभीराम सलाम ग्राम मोहगांव थाना भानुप्रतापपुर निवासी की मदद ली। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।