यह भी पढ़ें
अपराधी बन रहा ‘बचपना’, नाबालिगों पर पांच साल में 685 अपराध
कुरूद में नशे के कारोबार को लेकर शहरवासियों का गुस्सा उबल पड़ा। नशे के कारण आए दिन होने वाली घटना-दुर्घटनाओं को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग कारगिल चौक में एकत्रित हो गए और रैली निकाल कर नगर पंचायत और थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि नशे का अवैध कारोबार के चलते कुरूद बदनाम हो रहा है। नगर में जगह-जगह गांजा, शराब और नशीली दवाईयों का अवैध कारोबार हो रहा है, लेकिन इसकी जानकारी होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा। आलम यह है कि आज कुरूद नगर में ऐसा कोई बस्ती नहीं, जहां नशे का कारोबार न होता हो। नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर ने कहा कि कांग्रेस शासित नगर पंचायत और उनके नेताओं ने छह महीने में कुरूद को नशा मुक्त करने का वादा किया था, लेकिन नतीजा सिफर रहा।
यह भी पढ़ें