bell-icon-header
धमतरी

CG VYAPAM Exam 2024: 25 अगस्त को 18 केन्द्रों में आयोजित होगी व्यापंम की ये दोनों परीक्षाएं, जाने पूरी जानकारी …..

CG VYAPAM Exam 2024: व्यापंम व्दारा आयोजित ये दोनों परीक्षाएं 25 अगस्त को धमतरी शहर में होंगे। वही इसके लिए 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

धमतरीAug 24, 2024 / 04:50 pm

Shradha Jaiswal

CG VYAPAM Exam 2024: व्यापंम व्दारा रविवार 25 अगस्त को धमतरी शहर में प्रयोगशाला परिचारक (laboratory attendant) एवं प्रयोगशाला तकनीशियन (laboratory technician) भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा दो पॉली में होगी। प्रथम पॉली की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.15 बजे तक प्रयोगशाला परिचारक की परीक्षा होगी। इसके लिए 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Vyapam Exam: एग्रीकल्चर और वेटनरी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आज, इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला

ये-ये चीजे लाना अनिवार्य

इस परीक्षा में 3811 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक प्रयोगशाला तकनीशियन की परीक्षा 8 केन्द्रों में होगी, जिसमें 2974 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पीजी कालेज की प्राचार्य एवं समन्वयक डॉ श्रीदेवी चौबे ने बताया कि प्रथम पॉली की परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में सुबह 9.30 बजे तथ द्वितीय पॉली की परीक्षा में दोपहर 1.30 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ट आदि में से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की ओरिजनल कॉपी परीक्षा केन्द्र लाने के लिए कहा गया है। इसके बिना परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

CG VYAPAM Exam 2024: प्रथम पॉली के लिए 10 पर्यवेक्षक नियुक्त

परीक्षा संचालन के लिए समन्वयक केन्द्र एवं नोडल केन्द्र व्दारा प्रथम पॉली में 10 एवं व्दितीय पॉली में 8 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन व्दारा उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था केन्द्रों के लिए कर दी गई है।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. वनरक्षक पदों पर भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होगी लिखित परीक्षा, छात्र यहां देखें समय सारिणी

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से वनरक्षक पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 22 सितंबर को होगी। इन पदों के लिए प्रतिभागियों ने ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। विभागीय शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र के लिए व्यापमं की बेवसाइट के लिंक में जाकर पंजीयन और परीक्षा जिला चयन करना अनिवार्य है। यहां पढ़े पूरी खबर…

2. दसवीं-बारहवीं के सीजी बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन शुरू, नतीजे अगले माह

छत्तीसगढ़ माध्यमिक  शिक्षा मंडल यानी सीजी बोर्ड की द्वितीय परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है। बता दे कि 23 जुलाई से 12 अगस्त तक यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें करीब 82 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Dhamtari / CG VYAPAM Exam 2024: 25 अगस्त को 18 केन्द्रों में आयोजित होगी व्यापंम की ये दोनों परीक्षाएं, जाने पूरी जानकारी …..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.