धमतरी

CG Accident: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, शिव महापुराण कथा सुनने रायपुर जाने से पहले हुई दर्दनाक घटना…

Dhamtari News: शहर से गुजरे नेशनल हाइवे पीडी नाला के पास बुधवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे साथी का पैर टूट गया।

धमतरीAug 15, 2024 / 07:55 pm

चंदू निर्मलकर

Dhamtari News: शहर से गुजरे नेशनल हाइवे पीडी नाला के पास बुधवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे साथी का पैर टूट गया। घटना इतनी खतरनाक थी कि मृतक का शरीर कई हिस्से में बंट गया। घटना बुधवार सुबह 10.30 बजे हुई। ग्राम ओझागहन थाना सनौद निवासी दुष्यंत ठाकुर (25) पिता स्व होमन ठाकुर और मनीष साहू (22) पिता ओमप्रकाश साहू शिव महापुराण सुनने रायपुर जाने वाले थे।
रवाना होने के पहले परिचित मरीज के लिए खाना छोड़ने शिवनंदा अस्पताल जा रहे थे। तभी पीडी नाला के ठीक सामने तीन दोपहिया वाहन आपस में टकराई और बाजू से गुजर रहे वाहन की चपेट में दोनों युवक आ गए। घटना में दुष्यंत ठाकुर चक्के के नीचे आ गया, जिसमें वह पूरी तरह से कुचला गया। मनीष साहू दूर छिटक गया। मनीष का पैर भी टूट गया है।
सूचना मिलते ही रक्तदान एंबुलेंस के शिवा प्रधान मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। इधर घटना की जानकारी लगते ही यातायात और कोतवाली पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। यातायात डीएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि बाइक क्रमांक सीजी-24-पी-2040 में सवार होकर दो युवक जा रहे थे। पीडी नाला के पास बाजू से गुजर रही अन्य वाहन से टकरा गए। इसी दौरान ट्रक क्रमांक सीजी-04 पीजे-9609 की चपेट में एक युवक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरा घायल हो गया, जिसे अस्पताल भेजा गया है। पीडी नाला के संबंध में निगम को अवगत करा दिया गया है।
बायपास बनने के बाद भी शहर से गुजर रहे हैवी वाहन

संबलपुर से श्यामतराई तक 11किमी का बायपास रोड तैयार हो गया है। यातायात ने यहां सिंग्नल लाइट भी लगवा दी है। सुविधा मिलने के बाद भी अधिकांश हैवी वाहन अभी भी शहर से होकर बस्तर रोड की ओर रवाना हो रही। बुधवार सुबह पीडी नाला के पास हु़ई बड़ी दुर्घटना में 18 चक्का ट्रक ने युवक को चपेट में लिया। बस्तर रोड जाने वाले हैवी वाहनों को संबलपुर से ही डायवर्ट करना चाहिए। पुलिस को शहर के भीतर से गुजर रहे हैवी वाहनों पर रोक लगाने की जरूरत है।
सबसे व्यस्त नेशनल हाइवे मार्ग में नगर निगम का नाला अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनता है। पीडी नाला सड़क किनारे नाली से लगभग 5 फीट आगे सड़क तक स्थित है। बाईं ओर चलने वाले लोगों पर अक्सर यहां दुर्घटना का शिकार होने की संभावना बनी रहती है। लोगों ने कहा कि पीडी नाला को व्यवस्थित करना चाहिए।
इधर यातायात डीएसपी ने घटना के तुरंत बाद नाले के पास स्टापर तो लगवा दिए, लेकिन इसका स्थायी उपाय जरूरी है। इसी तरह युनिसिपल स्कूल चौक में भी स्टापर की जरूरत है। यह चौराहा सबसे व्यवस्त मार्ग है। 200 मीटर रेंज में तीन बड़े स्कूल, जिला अस्पताल, पेट्रोल पंप, बड़ी संस्था प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्था भी स्थित है। चौक के पास ही बस स्टाप है। यहां भी बस ऑपरेटरों द्वारा टर्निंग में बसें खड़ी कर दी जाती है। यहां भी पुलिस को स्टापर लगाने की जरूरत है।

Hindi News / Dhamtari / CG Accident: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, शिव महापुराण कथा सुनने रायपुर जाने से पहले हुई दर्दनाक घटना…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.