देवास

एमपी के इस हाईवे में फंसा डंपर, कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम

MP News: मध्यप्रदेश के देवास में फोरलेन हाईवे में जाम लगने से कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। जिससे इंदौर-बैतूल के बीच हाईवे में आवागमन ठप्प हो गया।

देवासSep 30, 2024 / 02:49 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के देवास जिले बड़ी खबर सामने आई है। जहां फोरलेन के अधूरे निर्माण के चलते एक डंपर फंस गया। जिस वजह से रविवार की देर रात से रास्ता जाम हो गया। देखते-देखते वाहनों की लंबी कतारें लगने लगी। जिससे कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। कई यात्री बस भी इसमें फंस गई। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, यह मामला इंदौर-बैतूल हाईवे के खातेगांव क्षेत्र के संदलपुर फाटा का है। जहां जाम की स्थिति बन गई। डंपर चालक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और स्थिति देखकर लौट गई। सुबह तक कोई मदद नहीं मिलने से वाहन चालकों ने कुछ रूपए एकत्रित करके जेसीबी मशीन बुलाई। जिसके बाद डंपर को किनारे करके आवागमन सुबह शुरु हुआ।

कई स्कूलों में छुट्टी घोषित


रात से उत्पन्न हुई जाम की स्थिति के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामने करना पड़ा। रास्ते में खाने-पीने की कोई दुकान न होने के कारण भारी परेशानी हुई। इधर, रास्ता जाम होने के कारण सोमवार को कई निजी स्कूलों की बसें भी फंस गई। जिस कारण से कई स्कूलों के अवकाश घोषिक कर दिए गए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Dewas / एमपी के इस हाईवे में फंसा डंपर, कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.