जिसके पश्चात यहां पर मौजूद पीपीई किट पहने स्टाफ ने तुरंत मरीज को उपचार के लिए अंदर पहुंचाया और उसी समय अस्पताल और स्ट्रेचर को सैनिटाइज किया गया। अचानक आए इस कोरोना के मरीज के ट्रीटमेंट को लेकर तमाम तरह की तैयारियों के बीच यहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा मरीज को जरूरत के हिसाब से यहां ट्रीटमेंट देना शुरु किया गया। दरअसल ये सारी स्थिति देवास के जिला अस्पताल में कोरोना मरीज को लेकर आज की मॉक ड्रिल के लिए तैयार की गई।
जिसके तहत यदि अभी कोरोना का कोई मरीज आता है तो उसे कैसे ट्रीटमेंट देना है इसको लेकर तैयारियां दिखाई गई। इस अवसर पर जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि जिला अस्पताल कोरोना महामारी को लेकर पूरी तरह से तैयार है। दरअसल बताया जाता है कि चीन सहित कुछ अन्य देशों में कोरोना वायरस के नए वैरियंट (Corona is back) के फैलने के बाद भारत सरकार भी चितिंत है। वह कोई जोखिम नहीं लेना चाहती और इस मामले को लेकर सतर्कता बरत रही है।
Must Read- कोरोना से घबराएं नहीं पर सावधानी जरूरी
दरअसल विश्व में एक बार फिर चीन सहित दुनिया के कुछ देशों में कोरोना (Corona cases in India) के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में अपने देश को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गयी है। जिसके बाद केंद्र की मोदी सरकार ने दोबारा कोविड केस सामने आने के बाद से मध्यप्रदेश सरकार को भी कोरोना के नए वेरियंट को दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसे देखते हुए प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर्स ने कुछ विशेष आदेश भी जारी किए गए हैं।
मध्यप्रदेश को मिले ये निर्देश ?
अभी कुछ समय पहले ही मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को केन्द्र सरकार का पत्र मिला है, जिसमें कहा गया कि कोरोना के नए वैरियंट (Corona is back) की राज्य में जांच बढ़ा दें। ऐसे में इसके लिए राज्य के सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देश भेज दिए गए हैं। यदि राज्य में कोई कोरोना का पॉजिटिव केस (Corona report) मिलता है, तो उसकी जीनोम सीक्वेसिंग करा ली जाए। कहा गया है कि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट को हम सैंपल भेजेंगे, ताकि कोरोना के नए वैरिएंट (Corona is back) का पता चल सके। इसके लिए केन्द्र सरकार ने देश के सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है।
स्वास्थ विभाग ने लोगों को भीड़भाड वाली जगहों पर मास्क (Corona is back) पहनकर जाने की सलाह दी हैं. आपको बता दें बीएफ .7 वैरिएंट 18 में से 10 लोगों को संक्रमित करने में सक्षम है। बताया जा रहा है कि बीएफ .7 (Corona is back) के भारत में भी चार केस (Corona report) मिल चुके हैं। इससे संक्रमित दो – दो मरीज गुजरात और ओडिशा में मिले हैं। बीएफ .7 को ओमिक्रॉन के वेरिएंट बीए .5 का ही सब वैरिएंट बताया जा रहा है, ऐसे में इसे लेकर भारत भी अलर्ट मोड पर आ चुका है।
नए वैरिएंट बीएफ .7 के ऐसे पहचाने
बीएफ .7 वैरिएंट से श्वसन तंत्र का उपरी हिस्सा प्रभावित (Corona is back) हो जाता है। बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, शरीर में कमजोरी आदि इसके लक्षण हैं। दरअसल पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं आया है और राज्य में कुल एक्टिव केस सात हैं। वहीं प्रदेश में 100 लोगों का सैंपल (Corona report) लिया गया, जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं निकला।