देवरिया

विशाल सिंह हत्याकांड…पुलिस की सुस्त चाल से बढ़ रहा है आक्रोश, आठ दिन में मात्र एक की हुई गिरफ्तारी

देवरिया में नवयुवकों की लगातार हत्याओं से जिले में हड़कंप मचा हुआ है बता दें कि पहले प्रॉपर्टी डीलर निहाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई, उसके कुछ दिनों बाद ही युवा नेता विशाल सिंह की घर के बाहर ही रात में चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

देवरियाNov 23, 2024 / 04:05 pm

anoop shukla

देवरिया के बहुचर्चित छात्र नेता स्व विशाल सिंह श्रीनेत हत्याकांड में आठ दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस सिर्फ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पाई है। जबकि तीन अन्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिससे यह मामला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है। हत्याकांड में पुलिस की धीमी कार्रवाई को लेकर राजनेता और सामाजिक संगठनों ने भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है।

ADG गोरखपुर दिए थे कारवाई का भरोसा

विशाल सिंह की हत्या के तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी में हुई देरी से पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है। हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए एडीजी केएस प्रताप कुमार ने भी मृत छात्र नेता के परिजनों से मुलाकात की थी और कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।

राजनीति से ऊपर हुआ मामला, सभी दलों के प्रतिनिधियों ने की गिरफ्तारी की मांग

इस मामले में राजनेताओं ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, एमएलसी डा रतन पाल सिंह, विधायक जय प्रकाश निषाद और कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने पुलिस से इस प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई की अपील की थी। शुक्रवार को मृत छात्र नेता के घर पहुंचे पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए एसपी देवरिया से फरार अभियुक्तों के खिलाफ इनाम घोषित करने की मांग की थी।

तीन फरार अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम

पुलिस की किरकिरी के बाद एसपी संकल्प शर्मा ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात फरार अभियुक्तों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। यह फरार अभियुक्त हैं। फैज रैनी पुत्र फजल, निवासी घोसीपुरवा, थाना शाहपुर, जिला गोरखपुर, राहुल अली पुत्र वाहिद अली, निवासी रानीपुर कौडीराम, थाना बांसगांव, जिला गोरखपुर, विनोद जायसवाल पुत्र स्व तुलसी, निवासी हौली बलिया, थाना एकौना, जिला देवरिया

संबंधित विषय:

Hindi News / Deoria / विशाल सिंह हत्याकांड…पुलिस की सुस्त चाल से बढ़ रहा है आक्रोश, आठ दिन में मात्र एक की हुई गिरफ्तारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.