कंपोजिट स्कूल में नगर पंचायत अध्यक्ष और कुछ शिक्षक कर रहे हैं पार्टी
जिले के हेतिमपुर नगर पंचायत में स्थित परिषदीय कंपोजिट विद्यालय का फोटो सामने आया है। इसमें विद्यालय के कुछ शिक्षक और नगर पंचायत हेतिमपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव कुछ साथियों के साथ रात में विद्यालय में मटन की एक पार्टी कर रहे हैं। विडियो में शराब की बोतलें भी दिखाई दे रही हैं।यह फोटो विद्यालय की छुट्टी होने के बाद का है। बताते चलें कि इस कंपोजिट विद्यालय में 17 शिक्षकों की नियुक्ति है और लगभग 360 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। यहां के स्थानीय लोगों की मानें तो इस विद्यालय में स्कूल की छुट्टी होने के बाद आए दिन ये लोग शराब और मुर्गा की पार्टी करते हैं और इनको रोकने वाला कोई नहीं है।
CDO बोले…कराई जा रही है जांच
इस पूरे मामले पर जब अधिकारियों से बात की गई तो जांच करने की बात कही गई। प्रधानाध्यापिका का कहना है कि मैं चाबी नगर पंचायत अध्यक्ष को उनके मांगने पर देकर गई थी इस स्कूल में कुछ काम होने वाला था। सीडीओ प्रत्युष पांडेय ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में आया है। टीम गठित कर जांच कराई जा रही है। डिटेल्स आ जाने पर कार्रवाई की जाएगी।