यह भी पढ़ें
देवरिया के कंपोजिट स्कूल में दिन में पढ़ाई , रात में शराब पार्टी… टीचर भी होते हैं शामिल
ऑस्ट्रेलिया में था पिता का व्यवसाय, कोविड के दौरान दिलों में बनाए जगह
प्रदीप तिवारी 1985 में अपनी बुआ मीरा शुक्ला और धर्मदेव शुक्ल के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया गए। धर्मदेव शुक्ल वहां वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत थे। प्रदीप आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 1986 में नौकरी शुरू की। उनके पिता मारकंडेय तिवारी पहले ही वहां व्यवसाय स्थापित कर चुके थे। इसी प्रेरणा से प्रदीप ने भी “भारत ट्रेडर्स” नामक व्यवसाय शुरू किया, जो समय के साथ सफल होता गया।कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदीप तिवारी ने सामुदायिक सेवा में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की और अपनी विनम्रता और सेवाभाव से लोगों के दिलों में जगह बनाई। उनके इस सेवाभाव ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया और उन्हें समाज में सम्मानित स्थान दिलाया। यह भी पढ़ें