bell-icon-header
देवरिया

बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक में करोड़ों का गबन, ब्रांच मैनेजर और क्लर्क फरार

देवरिया स्थिति बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक से 1.73 करोड़ का घोटाला सामने आया है। जिले में यह बात आग की तरह फ़ैल गई, बैंक के खाताधारकों की बैंक में भीड़ जुट गई।

देवरियाJun 20, 2024 / 05:16 pm

anoop shukla

देवरिया के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के भवानी छापर बाजार स्थित बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक में एक करोड़ 73 लाख 50 हजार रुपए के गबन का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में ब्रांच मैनेजर और कार्यालय सहायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।वहीं मुकदमा दर्ज होने पर बैंक के कार्यालय सहायक और ब्रांच मैनेजर दोनों फरार हैं। बैंक के ऑडिटर की टीम मौके पर पहुंचकर फाइलों की जांच में जुटी है। गबन का मामला खुलने पर ब्रांच के खाता धारक अपना अपना खाता चेक कराने बड़ी संख्या में आ रहे हैं।
जिले के बिहार बार्डर पर स्थित भवानी छापर बाजार में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा है। तत्कालीन कार्यालय सहायक अभिषेक रंजन निवासी मुजफ्फरपुर की मिलीभगत से ब्रांच मैनेजर रोहित कुमार सिंह निवासी पटना ने अपने ओवरड्रॉफ्ट खाते से 10 और 11 जून 2024 को एक करोड़ 73 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिया था।
अगले दिन घटना की जानकारी होने पर रीजनल मैनेजर देवरिया ने शाखा प्रबंधक और कार्यालय सहायक को निलंबित कर दिया था। तभी से दोनों फरार चल रहे हैं। रीजनल मैनेजर ने श्रीरामपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं बड़ौदा यूपी बैंक शाखा भिंगारी से मुकेश सिंह ब्रांच मैनेजर और बनकटा शाखा से आए अनुपम चौधरी को कार्यालय सहायक की जिम्मेदारी दी गई है। सीओ भाटपाररानी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि शाखा प्रबंधक रोहित कुमार सिंह और कार्यालय सहायक अभिषेक रंजन के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

Hindi News / Deoria / बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक में करोड़ों का गबन, ब्रांच मैनेजर और क्लर्क फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.