देवरिया. अनुशासन के बल पर संगठन चलाने का दावा करने वाली भाजपा में गुटबाजी खुलकर सामने आती दिख रही है । आज देवरिया जिला मुख्यालय के जिला पंचायत परिसर में क्षेत्रीय सांसद और केन्द्र में वरिष्ठ मंत्री कलराज मिश्रा के आवास पर कलराज समर्थक दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी । बताया जा रहा है कि आज जिला मुख्यालय पर दयाशंकर सिंह के पत्नी और बेटी के मामले को लेकर पार्टी का प्रदर्शन था ।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अभिजीत उपाध्याय का गुट सांसद आवास पर बैठा था इतने में वहाँ देवरिया देहात मण्डल के अध्यक्ष अंकुर राय पहुँचे । किसी बात को लेकर वहाँ पहले तू तू मैं मैं हुई और इसके बाद एक गुट ने अंकुर राय की जमकर धुनाई कर दी । हालांकि घटना के तुरत बाद से ही मामले पर पर्दा डालने की कोशिशें तेज हो गयी । दोनों गुट की ओर से अभी कोई एफआईआर लेकर कोतवाली नही पहुँचा है । भाजपा के जिलाध्यक्ष से घटना के बावत जब बात की गयी तो उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जाहिर किया और कहा कि ऐसी कोई घटना नही हुई है ।
Hindi News / Deoria / कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्र के आवास पर भाजपाईयों ने जमकर की मारपीट