दौसा

दो थ्रू एक्सपे्रस ट्रेनों का दौसा में होगा ठहराव, रेलवे ने दी मंजूरी

पोरबंदर का बांदीकुई व गरीब नवाज का दौसा में होगा ठहरावः लंबी दूरी की थू्र एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की जा रही थी मांग, दौसा सांसद के प्रयास लाए रंग, दौसावासियों में खुशी

दौसाAug 24, 2018 / 07:10 pm

Mahesh Jain

दो थ्रू एक्सपे्रस ट्रेनों का दौसा में होगा ठहराव, रेलवे ने दी मंजूरी

 
दौसा/बांदीकुई. दौसा जिले में दो लंबी दूरी की थ्रू एक्सप्रेस टे्रनेें ठहरेगी। रेलवे द्वारा अजमेर किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस का दौसा स्टेशन पर व दिल्ली सराय रोहिल्ला पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन को बांदीकुई स्टेशन पर रोकने की मंजूरी दे दी गई है। दौसा के आमजन द्वारा लंबी दूरी की थू्र एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग जा रही थी। दौसा सांसद हरीशचंद्र मीना के प्रयास रंग लाए। टे्रनों की सौगात से दौसावासियों में खुशी छा गई।
 

रेलवे के अननुसार पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सपे्रेस द्वि-साप्ताहिक ट्रेन का 28 अगस्त से बांदीकुई स्टेशन पर ठहराव होगा। दिल्ल्ली सराय-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 11.52 बजे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 11.54 पर गंतव्य के लिए रवाना होगी। वहीं पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 2.30 बजे बांदीकुई पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद 2.32 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी। जबकि अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस का दौसा स्टेशन पर 27 अगस्त से ठहराव होगा। किशनगंज-अजमेर गरीब नबाज एक्सप्रेस दौसा स्टेशन पर शाम 5.24 बजे पहुंच 5.26 बजे रवाना होगी।
 

वहीं अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस दोपहर 2.05 बजे पहुंच कर 2.07 बजे गंतव्य के लिए दौसा से रवाना होगी। सांसद हरीश मीणा ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर 20 मार्च 2018 को केन्द्रीय रेल मंत्री पीयुष गोयल से मिले और गत 20 अगस्त को दिल्ली रेल भवन में रेल अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व आय एवं यात्रीभार से अवगत कराते हुए ट्रेन ठहराव की मांग की। इस पर दोनों ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति आदेश जारी हो गए।

सांसद हरीशचंद्र मीना दौसा में 27 अगस्त को 2.07 मिनट पर झण्डी दिखाकर ट्रेन रवाना करेंगे। वहीं 28 अगस्त को बांदीकुई स्टेशन पर दिल्ली-सराय रोहिल्ला ट्रेन को झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेनों के ठहराव के आदेश होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शाहरा, डॉ.रतन तिवाड़ी, सुरेश घोषी, आलोक जैन, दुर्गाप्रसाद सैनी, एडवोकेट राजेश कुमार, पिंकू तिवाड़ी, मोहनलाल टोरड़ा, किशनसिंह नरूका, घनश्याम रावत, महेन्द्र गुप्ता, घमण्डीलाल मीणा, अश्विनी जोशी, मोहम्मद इस्माइल, यामीन खां, इब्राहिम, सुधीर जैन, कमलेश बोहरा, सतेन्द्रसिंह, प्रमोद व्यास, गोपाल गोयेल, सुशील विजय, पूरणमल शर्मा, नवीन गुर्जर, दैनिक रेल यात्री संघ महासचिव सुधीर झालानी, मानसिंह भाण्डेड़ा, बदरी सैनी,महेन्द्र दैमन, राकेश तिवाड़ी, अरुण वर्मा, रवि पालीवाल एवं राकेश विजय ने भी ट्रेन ठहराव पर खुशी जताई।

Hindi News / Dausa / दो थ्रू एक्सपे्रस ट्रेनों का दौसा में होगा ठहराव, रेलवे ने दी मंजूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.