bell-icon-header
दौसा

तीन बहनों में इकलौते भाई की डूबने से मौत, पिता की भी हो चुकी है मौत

Dausa News: भैंस को निकालते समय युवक का पैर फिसलने पर उसकी डूबने से मौत हो गई। मृतक दीपक मीणा पढ़ाई के साथ दूध बेचकर घर का खर्चा चलाता था।

दौसाSep 14, 2024 / 11:18 am

Santosh Trivedi

Dausa News: ढिगारिया (लवाण)। ढिगारिया व कोटा पट्टी के बीच में बने एनिकट में डूबने से ढिगारिया ग्राम पंचायत के गांव कोटा पट्टी निवासी एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पिता की भी मौत हो चुकी है

पुलिस ने बताया कि एनिकट में गई भैंस को निकालते समय युवक का पैर फिसलने पर, उसकी डूबने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मृतक दीपक मीणा (17) पढ़ाई के साथ दूध बेचकर घर का खर्चा चलाता था। तीन बहनों में वह सबसे छोटा था। पिता की भी दस साल पहले सिंगवाडा रोड पर सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें

एशिया के सबसे बड़े कच्चे डेम में नहाने उतरा युवक बहा, इकलौते बेटे का शव देखते ही फफक पड़ा पिता, आप रहें सावधान

ढाणी में चूल्हे नहीं जले

जब से दूध बेचकर परिवार का गुजारा कर रहा था। अब कमाने वाला कोई नहीं रहने व घर का चिराग बुझ जाने से मां व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। ढाणी में चूल्हे तक नहीं जले। शाम को शव आते ही घर में कोहराम मच गया।

Hindi News / Dausa / तीन बहनों में इकलौते भाई की डूबने से मौत, पिता की भी हो चुकी है मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.