Morel Dam: राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी है। इस बीच दौसा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल दौसा जिले के मोरेल बांध पर चादर चलने लगी है। बांध में बीते कुछ दिनों से पानी की लगातार आवक हो रही थी। ऐसे में बुधवार को बांध पर चादर चलने लगी है। बता दें कि बांध पर 2 से 3 इंच की चादर चल रही है। वहीं इसके आधा फीट तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। चादर चलने के साथ ही प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा मौके पर पहुंच चुके हैं। जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ उन्होंन वेस्ट वेयर क्षेत्र और बांध का जायजा लिया। वेस्ट वेयर क्षेत्र के रिस्की जोन से लोगों को हटा दिया गया है। मौके पर पुलिस जाप्ता भी तैनात कर दिया गया है। बांध की कुल भराव क्षमता 30 फीट 5 इंच है। इससे पहले 2019 और 1997 में मोरेल बांध छलका था। दौसा और सवाई माधोपुर जिले के लिए मोरेल बांध को लाइफ लाइन माना जाता है। इस बांध का निर्माण कार्य 4 साल में पूरा हुआ और 1952 में यह तैयार हुआ। इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी दौसा जिला प्रशासन के पास है।
दौसा में झमाझम
गौरतलब है कि दौसा जिले में इन्द्रदेव इस बार खूब मेहरबान हैं। महुवा में बारिश नए रेकॉर्ड बना रही है। बीते 24 घंटों में यहां साढ़े सात इंच (188 एमएम) पानी बरस गया। इससे कस्बे में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। वहीं जिले के अन्य इलाकों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। बड़े बांधों में पानी की आवक लगातार जारी है। वहीं प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। मुख्यमंत्री ने भी हेलीकॉप्टर से जिले का निरीक्षण किया। इधर, झमाझम बारिश से जिले के तालाब, एनिकट, तलाई, नाले पानी से लबालब है। सूरजपुरा बांध के बाद अब भांकरी बांध में भी चादर चल चुकी है। वहीं कई गांवों में नदियों के बहने से मार्ग अवरुद्ध हैं। अनवरत जारी बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हो गया है। जिला मुख्यालय पर भी मंगलवार को रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा।
सड़कें पानी से लबालब
महुवा क्षेत्र में बारिश का दौर लगातार जारी है। इससे बांधों में जलभराव बढ़ता जा रहा है। मंगलवार रात मूसलाधार बारिश से सड़कें दरिया बन गई। नेशनल हाइवे पर बुधवार तक पानी जमा रहा। महुवा मिडवे से लेकर मिस्त्री मार्केट में स्थित पेट्रोल पंप तक सड़क पानी से लबालब हो गई। कई कॉलोनियों में बने तलघरों में पानी भर गया, जिसे मोटर चलाकर निकालना पड़ रहा है। महुवा मिडवे में करीब 3-4 फीट पानी भरा हुआ है। नेशनल हाइवे से निकलने वाली छोटी गाड़ियों में पानी अंदर तक भर रहा है। कस्बेवासियों ने प्रशासन से पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। वहीं खेतों में पानी भरा होने से फसलें खराब हो चुकी हैं।