दौसा

कलश यात्रा के साथ रामकथा शुरू

Ram Katha begins with Kalash Yatra… पूर्णेश्वर महादेव मंदिर में आयोजन
 

दौसाJan 21, 2020 / 04:08 pm

Rajendra Jain

बांदीकुई के बडिय़ाल रोड पर निकाली गई कलश यात्रा में भक्ति संगीत की धुनों पर नृत्य करती महिलाएं।


बांदीकुई. शहर के बडिय़ाल रोड वार्ड 21 स्थित पूर्णेश्वर महादेव मंदिर सामुदायिक भवन में सोमवार को कलश यात्रा के साथ संगीतमय रामकथा शुरू हुई।
इससे पहले ध्वज व कलश पूजन किया गया। इसके बाद कलशयात्रा मंदिर से रवाना होकर बडिय़ाल रोड, आदर्श विद्या मंदिर वाली गली सहित कई मोहल्लों के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। महिलाएं सिर पर मंगल कलश रखकर भजन गाते हुए चल रही थी तो पुरुष हाथों में ध्वज लेकर जयघोष लगाते चल रहे थे। भक्ति संगीत की धुनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचे और कई जगहों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। पहले दिन कथावाचक हरिशंकर शर्मा ने श्रीराम कथा के महात्म्य के बारे में बताया। आयोजकों ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक श्रीरामकथा में प्रवचन होंगे। इस मौके पर रामबाबू शर्मा, पार्षद दिनेश जांगिड़, गिरधारीसिंह, खैरातीलाल शर्मा, प्रभातीलाल, रामावतार जोशी, महावीरसिंह, कैलाश अजाण, महावीरसिंह, रामभरोसी जांगिड़, विनोद बनापुरा, देवेन्द्र केशोपुरा, राजेश पाराशर एवंं मोहनलाल जांगिड़ ने भी कलश यात्रा में शिरकत की।
भागवत कथा सुनने से मिलता है पुण्य
महुवा . पाली स्थित चौगानिया मंदिर पर हो रही संगीतमय भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य ईश्वरप्रसाद ने कहा कि भागवत कथा सुनने से पुण्य मिलता है। श्रोता भगवान के प्रति आस्था रखकर कथा का श्रवण करें। कलियुग में भगवान की भक्ति में ही शक्ति है, जिसके स्मरण करने से ही बेड़ा पार हो जाता है। भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।
कथा में की गोवर्धन पूजा
दौसा . शहर की आनंद कॉलोनी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में सोमवार को गोवर्धन पूजा की गई। सनेर की डूंगरी वाले संत घनश्यामदास के सानिध्य में आचार्य राजकुमार शास्त्री ने कथा श्रवण का महत्व बताया।
उन्होंने कहा कि धर्म की जड़ सदैव हरी होती है। मनुष्य को कृष्ण-सुदामा जैसी मित्रता करनी चाहिए। इस दौरान चंद्रमोहन शर्मा, सुरेश, सतीश, जब्बू ब्यास, विमल, रामबाबू, महेंद्र हरियाणा, राकेश शर्मा, महावीर सिंह आदि ने महाआरती की।

ब्राह्मण महासंघ की बैठक में कई निर्णय
मेहंदीपुर बालाजी. कस्बे में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष दिनेश पाराशर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित कर नारी शक्ति का सम्मान करने एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का निर्णय किया। बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार बालाजी, शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रामसहाय समसपुर, जिला महामंत्री घनश्याम जोशी, जिला प्रभारी रामकिशोर चांदेरा, सिकराय तहसील अध्यक्ष भगवत बालाजी, प्रशासनिक समिति के जिला अध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी, जिला मंत्री मुरारीलाल बालाजी, जिला कोषाध्यक्ष राकेश अवस्थी, दौसा नगर अध्यक्ष प्रहलाद गणेशपुरा, सिकराय युवा तहसील अध्यक्ष यशोदानंदन शेखपुरा, युवा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश जैमन देवरी, पंचायत समिति के पूर्व सदस्य सत्येंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।

Hindi News / Dausa / कलश यात्रा के साथ रामकथा शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.