bell-icon-header
दौसा

Rajasthan Roadways: खुलेआम चल रही राजस्थान रोडवेज की तरह दिखने वाली बसें

Rajasthan Roadways: राजस्थान में सड़कों पर राजस्थान रोडवेज की तरह दिखने वाली बसें खुलेआम चल रही हैं।

दौसाJul 24, 2024 / 02:35 pm

Santosh Trivedi

Rajasthan Roadways: राजस्थान में सड़कों पर राजस्थान रोडवेज की तरह दिखने वाली बसें खुलेआम चल रही हैं। मंडावर से जयपुर को जाने वाली राजस्थान रोडवेज की तरह दिखने वाली बस को राजस्थान पथ परिवहन निगम दौसा डिपो के मुख्य प्रबंधक के नेतृत्व में यातायात प्रबंधक नारायण सिंह राजावत, हितेश जोशी, मुकेश अग्रवाल व विजेंद्र मीणा की टीम ने मंडावर पहुंच रोक लिया। मुख्य प्रबंधक विश्राम मीणा ने बस पर कार्रवाई को लेकर थाना पुलिस में शिकायत दी है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान रोडवेज की तरह हू-ब-हू दिखने वाली बस मंडावर के गांधी चौक से प्रतिदिन सुबह करीब 7 बजे रवाना होकर जयपुर के लिए वाया बावड़ीखेड़ा, हिंगोटा, बालाहेड़ा, ढिगारिया, बांदीकुई, दौसा होते हुए जयपुर जाती है। इसकी शिकायत यात्री सहित अनेक लोगों ने निगम के अधिकारियों को दी।
निगम के मुख्य प्रबंधक ने टीम गठित की। टीम ने बस की जानकारी जुटाते हुए मंगलवार सुबह बस को गांधी चौक पर रुकवा लिया। जहां टीम की पूछताछ में चालक कोई संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं दे सका। जिस पर मुख्य प्रबंधक ने थाना पुलिस व जिला परिवहन अधिकारी को रोडवेज के कलर व नाम से संचालित हो रही अवैध बस की शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि पूर्व में इस बस का राजस्थान रोडवेज के साथ अनुबंध था, जिसके समाप्त होने के बाद भी निजी बस संचालक ने बस से रोडवेज का रंग व नाम नहीं हटाया। रोडवेज की तरह दिखने वाली बस से यात्री भ्रमित हो रहे थे। रोडवेज समझकर बैठनी वाली महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों सहित कार्डधारियों को किराए में छूट नहीं मिलने पर वे अपने आप को ठगा सा महसूस करते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Dausa / Rajasthan Roadways: खुलेआम चल रही राजस्थान रोडवेज की तरह दिखने वाली बसें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.