scriptसरकार ने दिया झटका, राजस्थान में भूखंड का पट्टा लेना हुआ महंगा | Rajasthan Govt Lease Patta Charges Expensive to take lease of old settlement in urban area | Patrika News
दौसा

सरकार ने दिया झटका, राजस्थान में भूखंड का पट्टा लेना हुआ महंगा

Rajasthan Govt Lease Patta Charges: राजस्थान सरकार ने अब 200 रुपए वर्ग मीटर की नई दरें तय कर दी हैं। इससे पहले पुरानी आबादी में पट्टों के लिए 25 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से पट्टे जारी किये जा रहे थे।

दौसाNov 29, 2024 / 05:59 pm

Anil Prajapat

प्रतीकात्मक तस्वीर

Dausa News: पुरानी बसावट के लोगों को राज्य सरकार ने बड़ा झटका दिया हैं। भूखंड का पट्टा लेना अब महंगा हो गया हैं। डीएलबी ने पुरानी बसावट के पट्टों की दरों में आठ गुणा वृध्दि कर दी हैं। सरकार ने अब नई दरें 200 रुपए वर्ग मीटर की नई दरें तय कर दी हैं। इससे पहले पुरानी आबादी में पट्टों के लिए 25 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से पट्टे जारी किये जा रहे थे। ऐसे में अब पुरानी आबादी में पट्टे लेने वाले लोगों को आठ गुणा अधिक राशि चुकानी होगी।
बांदीकुई नगरपालिका क्षेत्र में पूर्व में बसी कॉलोनियों के लोग प्रभावित होगें। सूत्रों की मानें तो शहर की करीब 30 फीसदी आबादी इससे प्रभावित होगी। इससे पूर्व प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लोगों को पुरानी आबादी क्षेत्र में रियायत दर पर पट्टे जारी किए गए थे।

शहर के पुरानी आबादी में ये क्षेत्र शामिल

कस्बे का करीब एक तिहाई क्षेत्र पुरानी आबादी में शामिल हैं। यह क्षेत्र राजा महाराजाओं, जागीरदारों के समय से बसी आबादी को माना जाता हैं। इसमें अस्पताल रोड, बालाजी चौक तक, आगरा फाटक से हाई स्कूल रोड़, दुर्बलनाथ मंदिर के पीछे, पंचायत समिति के पीछे, अनाज मंडी, बाढ़ बगीची, बडियाल रोड़, श्यालावास कोठीन, वार्ड नंबर 19, 20 और 21 सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं। पट्टों की दरें बढ़ने से इन क्षेत्रों में पट्टा लेना महंगा हो गया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पुलिस से बचने के लिए ठगों का अनोखा तरीका, 5 से 8 लाख में खरीद रहे बैंक खाते

लोगों ने सरकार से दरों में रियायत देने की उठाई मांग

पुरानी आबादी क्षेत्र के लोग पट्टों के लिए काफी समय से आस लगाये बैठे थें। लेकिन सरकार ने दरों में कमी करने की बजाए भारी वृध्दि कर दी। जिससे लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
-अनिता बोहरा, गृहिणी
सरकार को आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए बढ़ाई गई दरों पर पुनर्विचार करना चाहिए। और बढ़ाई गई दरों में फिर से कमी कर आमजन को राहत देनी चाहिए।
-नवल सैनी, व्यापारी


यह भी पढ़ें

केंद्र से मिली 145 करोड़ की 2 बड़ी योजनाओं को मंजूरी, अब जयपुर के विकास को लगेंगे पंख

सरकार को पुरानी आबादी क्षेत्र के पट्टों के लिए दरों में कटौती करनी चाहिए साथ ही इसके लिए विशेष अभियान चलाकर कैंप लगाए जाने चाहिए। जिससे इन कॉलोनियों के लोगों को पट्टा मिल सके।
-सुबोध पंडित, युवा नेता
पुरानी आबादी में पट्टों की लिए राज्य सरकार ने आठ गुणा दरें बढ़ा दी। ऐसे में यह पुरानी आबादी के लोगों के लिए बढ़ा ही आर्थिक बोझ साबित होगा। लंबे समय से पट्टें बनवाने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को पर इस फैसले का असर पड़ेगा।
-राजेश शर्मा, वाइस चेयरमैन बांदीकुई

Hindi News / Dausa / सरकार ने दिया झटका, राजस्थान में भूखंड का पट्टा लेना हुआ महंगा

ट्रेंडिंग वीडियो