bell-icon-header
दौसा

Rajasthan Election: राजस्थान में यहां निर्दलीय को कांग्रेस का टिकट देने पर फूटा गुस्सा, बगावत पर उतरे पार्टी के नेता

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान के दौसा जिले की महवा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक ओमप्रकश हड़ला को कांग्रेस का टिकट देने पर कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा।

दौसाOct 24, 2023 / 10:46 am

Santosh Trivedi

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान के दौसा जिले की महवा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक ओमप्रकश हड़ला को कांग्रेस का टिकट देने पर कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भरतपुर रोड स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की। इसमें वर्तमान निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला को कांग्रेस का टिकट देने पर आक्रोश जताया और विरोध में नारे लगाते हुए कस्बे में होकर रैली निकाली।

सोमवार दोपहर बाद भरतपुर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सभी कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ एकत्रित हुए और कांग्रेस की इस गलत नीति को लेकर विरोध जताया। इसके पश्चात यह रैली भरतपुर रोड रोड होती हुई महुवा की सब्जी मंडी से होते हुए मंडावर रोड तक पहुंची। बैठक में पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि टिकट वितरण में कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है, जो कार्यकर्ता सहन नहीं करेंगे। पार्टी के आलाकमान को महुवा के टिकट पर पुनः विचार करना चाहिए।

रामनिवास गोयल ने कहा कि किसी भी एक कार्यकर्ता को टिकट मिलता तो विरोध नहीं जताते, लेकिन निर्दलीय विधायक को टिकट देना किसी हाल में सहन नहीं करेंगे। अजय बोहरा ने कहा कि जो कार्यकर्ता करीब 20 वर्षों से कांग्रेस पार्टी में रहकर कार्य कर रहा है और पार्टी हित में सेवा देते आ रहे है, लेकिन अब निर्दलीय को टिकट देकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कुठाराघात किया गया है। इस अवसर पर कमला बैरवा, बबलू सैनी, राजेंद्र पीपलखेड़ा, विक्रम मीणा, भंवर सिंह एडवोकेट सहित कई कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया।

उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को फिर से सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कर बड़ा निर्णय लेंगे। जितेंद्र सिंह जींद पावटा, सुरेश पावटा, विक्रम पावटा, नितेश पालोदा, जनकसिंह, रामसनेही पावटा, करणसिंह गुर्जर, विक्रम, जगदीश भरद्वाज, हरिओम सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

उल्लेखनीय की महुवा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह, रामनिवास गोयल, अजय बोहरा, रचना मीणा, मीनाक्षी मीणा, छोटू मीणा, सहित एक दर्जन लोग कांग्रेस टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन जैसे ही रविवार रात कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी हुई तो उसमें वर्तमान निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का नाम आने को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश फूट पड़ा।

यह भी पढ़ें

भाजपा से बगावत कर जीतने वाले को कांग्रेस से मिला टिकट, पायलट के खास को भी मौका

Hindi News / Dausa / Rajasthan Election: राजस्थान में यहां निर्दलीय को कांग्रेस का टिकट देने पर फूटा गुस्सा, बगावत पर उतरे पार्टी के नेता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.