नदी में पानी की आवक बढ़ने से मलारना डूंगर से मायापुर डूंगरी व गुर्जर टापरीन को जाने वाली दोनों लिंक सड़कों पर आवाजाही बंद है। उधर उपखण्ड मुख्यालय को बामनवास से जोड़ने वाली निमोद-टिगरिया लिंक सड़क पर नदी की रपट पर भी दो फिट से अधिक पानी का बहाव है। इसके बावजूद लोग रपट पर मस्ती करने से बाज नहीं आ रहे।
मोरेल बांध पर दो फीट की चादर, पुलिस जाप्ता भी तैनात
दौसा जिले का सबसे बड़े एवं एशिया के सबसे बड़ा कच्चा डेम मोरेल बांध पर चल रही चादर का गेज दो फीट तक जा पहुंचा है। जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंंकित मीना ने बताया कि शुक्रवार शाम को वेस्ट वेयर पर 1 फीट 7 इंच की चादर चली। मोरेल नदी का जलस्तर करीब 4 फीट पर है और बांध में पानी की आवक जारी है। बड़ी संख्या में लोग भी वेस्ट वेयर को देखने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन किसी को भी आगे जाने की अनुमति नहीं है। मौके पर मंडावरी पुलिस का भी जाप्ता चौबीस घंटे तैनात है। गौरतलब है कि मोरेल बांध का कुल स्तर 30 फीट 5 इंच है और इस बार जोरदार बारिश के चलते यह बांध 5 साल बाद दोबारा पूरा भरा है।