scriptकिरोड़ीलाल के MLA भतीजे का अलग अंदाज, पटवारी से बोले- ‘पहले शपथ पत्र दो, फिर दूंगा 50 लाख’; देखें VIDEO | kirori lal nephew mla rajendra meena told patwaris first give me an affidavit then I will give 50 lakhs | Patrika News
दौसा

किरोड़ीलाल के MLA भतीजे का अलग अंदाज, पटवारी से बोले- ‘पहले शपथ पत्र दो, फिर दूंगा 50 लाख’; देखें VIDEO

Rajasthan Politics: दौसा जिले के महुआ से विधायक और किरोड़ीलाल मीणा के भतीजे राजेंद्र मीणा ने जनसुनवाई के दौरान ऐसा बयान दिया की उसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है।

दौसाNov 30, 2024 / 06:39 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan Politics: दौसा जिले के महुआ से विधायक और किरोड़ीलाल मीणा के भतीजे राजेंद्र मीणा ने जनसुनवाई के दौरान ऐसा बयान दिया कि उसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है। महुआ उपखंड कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने जब उनसे रेस्ट हाउस के लिए चंदा मांगा तो उन्होंने शर्त रखी कि मैं बजट तब दूंगा जब आप लोग किसी भी गांव के किसी भी व्यक्ति से काम के बदले एक अठन्नी भी नहीं लोगे।
बता दें, इस घटना का वीडियो भी अब सामने आया है, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना 29 नवंबर की है।
यह भी पढ़ें

बयाना MLA डॉ ऋतु बनावत ने CM भजनलाल को क्यों लिखा पत्र? मांगें नहीं मानने पर दी ये चेतावनी

विधायक ने पदाधिकारियों से क्या कहा?

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब पटवार संघ के पदाधिकारियों ने विधायक से चंदा मांगा तो उन्होंने कहा कि मैं बजट तब दूंगा जब आप लोग किसी भी गांव के किसी भी व्यक्ति से काम के बदले एक अठन्नी भी नहीं लोगे। इसके बाद पदाधिकारियों ने कहा कि हम तो काम के बदले रुपया नहीं लेते हैं।
इसके जवाब में विधायक ने कहा कि सभी पटवारी रुपए लेते हैं। आप लोग एक शपथ पत्र लिखकर दो कि सभी पटवारी-गिरदावर गांवों के किसी भी व्यक्ति से काम की एवज में एक रुपया भी नहीं लेंगे। तब जाकर भले ही में 50 लाख रुपए भी दे दूंगा। इसके बाद विधायक वहां से चले जाते हैं।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Dausa / किरोड़ीलाल के MLA भतीजे का अलग अंदाज, पटवारी से बोले- ‘पहले शपथ पत्र दो, फिर दूंगा 50 लाख’; देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो